मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में पावर लूम कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे युवक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। सलमान गैंग के बदमाश द्वारा युवक की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिवार वालों ने हार्ट अटैक से उसकी मौत होना बताकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद की है।
इस्लामाबाद प्रीतम वाली गली का रहने वाला 30 साल का दानिश पुत्र इस्तियाक पावर लूम पर कपड़ा बुनने का काम करता था बृहस्पतिवार की रात दानिश पावरलूम के कारखाने में पड़ा हुआ था। जानकारी मिलने पर दानिश के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, दानिश के शरीर में कोई हलचल न देखकर परिवार के लोग उसे गढ़ रोड स्थित युग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दानिश को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सलमान गैंग के बदमाश द्वारा दानिश की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि दानिश नशे का आदी था और नशे की ओवरडोज लेने के चलते उसको हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी लेकिन मृतक दानिश के परिवार वालों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।
लिसाड़ी गेट पुलिस का कहना है कि इस्लामाबाद के रहने वाले युवक की बृहस्पतिवार देर रात हत्या की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच में पता चला कि दानिश की हत्या नहीं नशे की ओवरडोज लेने से उसकी मौत हुई है। परिवार वालों ने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया है।