मेरठ के पुट्ठा पेट्रोलियम डिपो से मात्र 200 मीटर की दूरी कर एक मकान में भीषण आग लग गई। मकान से धुआं निकलते देख लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक लग रही थी कि मानो आसपास के भी मकानों को अपनी जद में ले लेगी।
मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुची। वही मौके पर मौजूद फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया । बताया जा रहा है कि एक मकान में अवैध तरीके से डीजल और पेट्रोल रखा हुआ था। जिसमें आग लगने से ये घटना घटी। इस क्षेत्र में पहले भी मेरठ एसटीएफ ने अवैध डीजल- पेट्रोल का गोरखधंधा का पर्दाफाश किया था।
सीएफओ संतोष राय ने बताया कि जिस मकान में आग लगी थी वो मकान अनिल चौधरी नामक व्यक्ति का ये था। जिसमें आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची । ओर किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और आग पर घण्टो की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। जिस मकान में आग लगी है उसमें अंदर कबाड़, भूसा और ज्वलनशील पदार्थ के 6 ड्रम रखे हुए हैं। इन्हीं ने तेजी से आग पकड़ी है। ड्रम में साल्वेंट, डीजल, पेट्रोल क्या है ये अभी जांच कर पता किया जाएगा।
वहीं जिस मकान में आग लगी गनीमत है कि मकान बंद था। मकान में कोई भी नहीं था। लेकिन आग लगने से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। जिस मकान में आग लगी उसमें बिजली कनेक्शन भी नहीं है, बाहर से केवल जनरेटर रखा है। जिसे जरूरत पड़ने पर मकान मालिक इस्तेमाल करता है। आग क्यों लगी इसका का कारण अभी जांच का विषय