मेरठ। मवाना एक युवती को गैर बिरादरी युवक से लव मैरिज अब भारी पड़ता दिखाइ दे रहा है। उसे अपनी हत्या का डर सता रहा है। शनिवार को घरवालों का खौफ इतना ज्यादा है कि लड़की बुर्का पहनकर पुलिस के पास पहुंची। हिंदू युवती अपनी ननद के साथ बुर्का पहनकर पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंची। युवती ने कहा कि उसे घरवालों, समाज से जान का खतरा है। उसकी मदद की जाए।
मवाना के जय सिंहपुर गांव की रहने वाली आशु पुत्री चिताराम अपनी ननद सुनीता के साथ शनिवार को एसएसपी के पास पहुंची। आशु ने बताया- मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से अनुराग नागर से शादी की है। अनुराग ऐचीकला परीक्षितगढ़ का रहने वाला है।दोनों लोगों ने पहले 2 जून को शिवमंदिर कंकरखेड़ा में वैदिक रीति से शादी की है। इसके बाद 12 जून को रजिस्ट्रार चतुर्थ के यहां कोर्ट मैरिज कर ली है।पीड़िता ने कहा- मेरी शादी से घरवाले और गांव वाले खुश नहीं है। मुझे लगातार धमकी मिल रही हैं कि मार देंगे। बताया कि मैं गुर्जर हूं और पति जाट है। दोनों की बिरादरी अलग है। इसके कारण गांव और घर के लोग उनकी शादी होने नहीं दे रहे थे। इसलिए उन्होंने सबके खिलाफ जाकर शादी कर ली।अब वह ससुराल में रह रही है लेकिन मायके वाले और गांव वालों से मेरे पति, उसे और ससुराल के सभी लोगों की हत्या का खतरा है। आशु की ननद स्वाति ने बताया-मेरे भइया अनुराग और भाभी आशु को उनके मायके वाले लगातार धमकी दे रहे हैं।
स्वाति ने बताया-हम लोग घर से निकल भी नहीं सकते। रास्ते में कभी भी हम पर हमला हो सकता है। इसलिए हम सबसे छिपते हुए यहां पुलिस के पास मदद मांगने आए हैं। हमें मजबूरन बुर्का पहनकर यहां आना पड़ा है। ताकि कोई हमें देखकर पहचान न सके। इसलिए बुर्का पहनकर छिपते हुए यहां आए हैं। बताया कि ये बुर्का मेरे भाई ने ही हम दोनों के लिए अरेंज किया है।
आशु के पति अनुराग ने बताया- उसके ससुराल वाले शुरू से इस शादी के खिलाफ थे। खिलाफत का सबसे बड़ा कारण हमारा गैर बिरादरी होना है। लेकिन हमने हिम्मत करके अपने प्यार को पूरा किया है और शादी की है। लेकिन अब मुझे और मेरे घरवालों को जान का खतरा है।