मेरठ। शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए भैंस के आगे बीन बजाकर अनोखा विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि वह परीक्षा में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे लाखों छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे है, उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनीत चपराना ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में अनूठा प्रदर्शन किया। छात्र नेता विनीत चपराना ने विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर भैंस के आगे बीन बजाकर नीट यूजी 2024 की परीक्षा में भ्रष्टाचार और धांधली का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि लाखों छात्र लगातार परीक्षा को निरस्त करने की मांग उठा रहे हैं।
उनका विरोध भैंस के आगे बीन बजाने जैसा साबित हो रहा है। इस दौरान छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया कि इसी के चलते वह भैंस के आगे बीन बजाकर कुंभकरण की नींद सो रही सरकार की नींद खोलने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर परीक्षा निरस्त नहीं की गई तो छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।