अमेरिका NASA NSS ISDC सम्मेलन – 2024 में श्री चैतन्या स्कूल ने मचाया धूम

अमेरिका NASA NSS ISDC सम्मेलन – 2024 में श्री चैतन्या स्कूल ने मचाया धूम

Share This Post

मेरठ। श्री चैतन्या स्कूल के अकादमिक डॉयरेक्टर सीमा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिका के NASA के निर्देशन में NSS के द्वारा चलाए गए ISDC सम्मेलन में दुनिया के चारों ओर से, करीब 30 देशों के सैकड़ों छात्र उपस्थित हुए। उनमें 167 छात्र श्री चैतन्या स्कूल के ही हैं। विशेष बात यह है कि दुनिया के किसी भी विद्या संस्था के इतने सारे छात्र इस सम्मेलन में चयनित नहीं हुए।

हाल ही में आयोजित अमेरिका के NASA के निर्देशन में NSS के द्वारा चलाए गए ‘स्पेस सेटिलमेंट कॉन्टेस्ट’ में सिर्फ भारत से ही 28000 छात्र शामिल हुए। लेकिन एक मात्र श्री चैतन्या से ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 639 छात्रों ने भाग लिया। उनमें विन्निंग प्रोजेक्ट जीतकर क्रमशः 11 वीं बार दुनिया में नं.1 विश्व चैंपियन के रूप में खड़ा है। श्रीमती सीमा, श्री चैतन्या के अकादमिक डायरेक्टर ने कहा कि इन 62 विन्निंग प्रोजेक्ट में World First Prize 7 प्रोजेक्टों को, World Second Prize 11 प्रोजेक्टों को, World Third Prize 15 प्रोजेक्टों को और 29 प्रोजेक्टों को Honourable Mentions मिला है।

इस संदर्भ में उन्होंने प्रत्येक रूप से प्रेसमीट आयोजित कर छात्रों को बधाई दी। श्री चैतन्या स्कूल से उत्तर भारत के 90 छात्र इस सम्मेलन में भाग लिया ।तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के राज्यों से श्री चैतन्या के अलावा किसी दूसरी पाठशाला। संस्था से ISDC सम्मेलन में कोई भी छात्र भाग नहीं लिया। इस सम्मेलन में आर्टिस्टिक मेरिट वर्ग में 500 डॉलर पुरस्कार प्राप्त दुनिया का एक मात्र छात्र श्री चैतन्या का ही है।

इस सम्मेलन में लिटररी मेरिट वर्ग में 500 डॉलर पुरस्कार पाने वाली दुनिया का एक मात्र संस्था श्री चैतन्या ही है। पिछले 13 वर्षों से क्रमशः अमेरिका के NASA – NSS – ISDC सम्मेलन में भाग लेते हुए श्री चैतन्या स्कूल ने ग्रुप ही एक नया इतिहास रचाया। श्री चैतन्या के अलावा भारत में या दुनिया भर में ऐसी कीर्ति स्थापित करने वाली संस्था और कोई दूसरी नहीं है।

सम्मेलन के दौरान हमारे स्कूल के छात्रों ने NASA के व्योमगामी, Jose M. Hernandez और Bryan Versteeg. Conceptual Designer, Spacehabs.com से मिले और उनके साथ अपने विचारों का आदान प्रदान किया ।

श्री चैतन्या के टीम ने गिफित्स अब्बैटरी, कॉलिफोर्निया विज्ञान सेंटर और ऑपिल पार्क, शान फ्रॉसिस्को के सिलिकान वैली के IBM संग्रहालय के दर्शन करके, STEM कार्ड उपस्थित होकर, अनेक इंजनीयरिंग कौशलों को और आधुनिक तकनीकी के बारे में जान की। पर्यटन के दौरान छात्रों की टीम ने अमेरिका से संबंधित अनेक विषय और उस देश सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में जानकारी लीं। इस प्रकार की सफल शैक्षणिक प्रबंध करने वाली श्री चैतन्या संस्था को छात्र और उनके अभिभावकों ने आभार व्यक्त किया ।

सीमा, डॉयरेक्टर ऑफ श्री चैतन्या ने इस संदर्भ में अमरिका के लॉस एंजिल्स, CA में मनाए गये ISDC सम्मेलन में पुरस्कृत सभी छात्रों को, उनके माता-पिता को, अध्यापकों और सह कर्मचारियों को हार्दिक बधाइयाँ दीं ।

Leave a Reply

More To Explore

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »

प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी ने निर्माण स्थलों पर तेज किए प्रयास, एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार जारी

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते

Read More »

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को रोककर पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या न्यायालय की नही, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी – श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा शैक्षणिक समूह।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से भारत में पर्यावरण असन्तुलन पर न्यायपालिका की सक्रियता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया जिसमें दिल्ली, लखनऊ, बेंगलूरु, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे एक दर्जन से अधिक कानूनविदों

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »