मेरठ में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक की बहन के मंगेतर ने रिश्ता टूटने पर इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने ही रात को फोन किया था और बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया था। सोमवार की सुबह युवक की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई।
पूरा मामला जिले के मवाना के फलावदा कस्बे का है। यहां अनस (24) अपने पिता फैजान के साथ फरीदाबाद में कपड़े का व्यापार करता था। वह बकरीद मनाने शनिवार को घर आया था। रविवार की रात 10 बजे किसी ने उसे फोन किया। इसके बाद वह बस स्टैंड जाने की बात कहकर घर से निकल गया।
पुलिस पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि बस स्टैंड पर दो युवक उससे बात कर रहे थे। इसके बाद दोनों उसे बस स्टैंड से कुछ दूर ले गए। यहां एक युवक ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों की फोटो आ गई। घटना के समय पुलिस की जीप घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थी। गोली की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने तत्काल अनस को गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने इस मामले में एक पड़ोसी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। घटना की सूचना पाकर को मवाना सौरभ सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश में लगी है।
हत्या की सनसनीखेज वारदात से गुस्साई भीड़ ने फोन करके अनस को घर से बुलाने के आरोपी के घर धावा बोल दिया। भीड़ ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी घर में मौजूद महिला और बच्चे मुश्किल जान बचाकर भाग लिए। अनस के पड़ोसी युवक साहिल पर फोन करने का आरोप लगने पर, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन, मौके को संवेदनशीलता को लेकर पुलिस बेखबर रही।
हत्या की वारदात से आक्रोशित भीड़ बेकाबू हो गई। हत्या की वारदात के बाद पुलिस की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया- अनस की बहन का जिससे रिश्ता हुआ था, उसी ने ही रिश्ता टूटने पर अनस को गोली मार दी। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। मृतक युवक के पिता ने चार लोगों के नाम तहरीर दी है। चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।