मेरठ में शुक्रवार को स्विमिंग पुल में नहाते समय 17 साल के लड़के की मौत हो गई। लड़का पूल से बाहर निकल कर आता है। कुछ कदम चलता है। इसके बाद पीठ के बल जमीन पर गिर गया। पीछे से लोग आए, उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि इसकी पहले की मौत हो चुकी है। पूरी घटना वहां लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई।
कस्बा सिवाल खास निवासी इस्लाम का पुत्र समीर दोपहर बाद 2 बजे क्रिकेट खेलने के बाद स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। यहां पर काफी देर तक नहाया। बहार आते ही अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। वहां नहाने आये युवक यह देख कर समीर के पास पहुंचे। समीर को ठीक हालत में ना देखते हुए समीर को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। वही समीर के परिवार में सूचना मिलते ही आहाकार मच गया। समीर के परिजनों का बुराहाल था।
समीर के पिता ने कहा कि जब समीर को हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक समीर की मौत हो चुकी थी डॉक्टरों का कहना है कि समीर को हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हुई है।