यूपी पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा के मामले में मेरठ एसटीएफ ने 900 पन्ने की चार्जशीट कोट में दाखिल कर दी है। एसटीएफ मेरठ यूनिट की ओर से 18 आरोपियों के खिलाफ मेरठ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। आप को बता दे कि पुलिस भर्ती परीक्षा कांड में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें मेरठ एसटीएफ यूनिट ने कई आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। अब एसटीएफ ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी, बताया जा रहा है कि इस मामले में सुनवाई की तारीख भी जल्द तय की जाएगी।
17 और 18 फरवरी को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में इन लोगों ने परीक्षा से पहले ही पेपर को लीक करा दिया था। पेपर लीक होने के बाद शासन ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कैंसिल कर दी। मेरठ एसटीएफ यूनिट ने इसमें हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली से लेकर यूपी से गिरफ्तारियां की है। अब आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल करने के साथ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गैंगस्टर लगाने के साथ आरोपियों की संपत्ति का रिकार्ड जुटाकर इन्हें जब्त किया जाएगा। गिरोह में छह राज्य के अपराधी हैं। खासतौर पर यूपी-बिहार और हरियाणा का नेटवर्क सामने आया है।
एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में पांच मार्च 2024 को 6 आरोपियों दीपक उर्फ दीप, बिट्टू, प्रवीण, रोहित उर्फ ललित,साहिल और नवीन को गिरफ्तार किया। कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 166/2024 420, 467, 468, 471, 120-बी और 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम में दर्ज किया गया। इसके बाद खुलासा हुआ कि गुरुग्राम मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा स्थित रिसोर्ट में कुल 1200
12 मार्च को महेंद्र निवासी जींद हरियाणा को दबोचा गया। अभिषेक शुक्ला, रोहित पांडेय और शिवम गिरी को भी गिरफ्तार किया गया। मानेसर के रिसोर्ट मालिक सतीश धनकड़ को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया। खुलासा हुआ पेपर रवि अत्री गैंग ने अहमदाबाद स्थित कंपनी के वेयरहाउस से लीक कराया था। एसटीएफ ने रवि अत्री, विक्रम पहल, राजीव नयन मिश्रा, डॉ. शुभम मंडल, शिवम गिरी, रोहित, अभिषेक शुक्ला समेत कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की ।
मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट सीजेएम के यहां दाखिल कर दी गई है। 900 पन्ने की चार्जशीट में 18 आरोपियों के नाम हैं। जिन्होंने पेपर लीक कराया। ये आरोपी अन्य पेपर लीक मामलों में भी शामिल रहे हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। गैंगस्टर लगाने के साथ आरोपियों की संपत्ति का रिकार्ड जुटाकर इन्हें जब्त किया जाएगा। गिरोह में छह राज्य के अपराधी हैं।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला