मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में एक दिन के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगा दिया। लालकुर्ती थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी •की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी करीब एक साल पहले लालकुर्ती निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल में विवाद होने लगा। 17 जून को युवती का ससुराल में फिर विवाद हो गया। युवती सोहि आठ माह की गर्भवती थी। इसके बावजूद युवक उसे मायके छोड़कर चला गया। 18 जून को युवती ने लोहियानगर के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।
उसका पति भी वहां मौजूद रहा। आरोप है कि पत्नी की बेहोशी का फायदा उठाकर युवक ने बेटे को भाई-भाभी के हाथ घर परिजनों से मिलवाने के लिए भेज दिया। इस दौरान वहां बच्चे की मौत हो गई। युवती पक्ष ने ससुराल पक्ष पर नाती की हत्या का आरोप लगा दिया और थाने आ गए। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। थाने में दो पक्षो के लोग इकट्ठा हो गए।
कुछ लोगो ने समझौता कराने का प्रयास भी किया। लेकिन बात नही बनी थाना प्रभारी लालकुर्ती इंदु वर्मा का कहना है कि युवती के परिजनों ने युवती के पति समेत 4 लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है। युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला