मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में एक शख्स को एक युवक ने अपने भाइयो के साथ मिलकर गोली मार दी। उसके बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना में पीड़ित युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि जाकिर कालोनी में अनीस , फुरकान और इमरान रहते हैं। दोनों का क्षेत्र में ही रहने वाले अनीस नामक युवक से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते शनिवार रात बाइक की मामूली टक्कर लगने से दोबारा दोनो पक्षो में झगड़ा हो गया । झगड़े के दौरान ही इमरान, फुरकान ने अपने और भाइयों के साथ मिलकर अनीस को गोली मारकर हत्या कर दी है। फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही थाना लोहियानगर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मौके पर पहुची ओर मामले की जांच पड़ताल करते हुए घायल को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भतीजे सद्दाम का आरोप है कि अनीस, फुरकान का इमरान से पुराना विवाद चल रहा था। आज रात अनीस ओर फुरकान अपनी शिफ्ट कार लेकर कही से आ रहा था तभी बाइक सवार इमरान की बाइक से मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो ने दोनो पक्षो को शांत कराया। सद्दाम ने बताया कि मामला शांत होने के बाद इमरान ने अपने भाइयो ओर साथियों को फोन कर मौके पर बुला इमरान के सभी लोगो के हाथ मे हथियार और पिस्टल थी।
जिसके बाद उन लोगो ने ताबड़तोड़ सीधी फायरिंग कर दी। सद्दाम ने बताया कि एक गोली अनीस की आंख में लगी गोली लगते ही आसपास के लोगो मे भगदड़ मच गई। घायल अनीस को निजी अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया। सद्दाम का कहना है कि गोली लगने के बाद भी अनीस के साथी की पिस्टल की बटो से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें कई लोग घायल है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि थाना लोहियानगर पुलिस को सूचना मिली थी बाइक की टक्कर को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था। जिसके चलते अनीस नाम के युवक को इमरान ने गोली मार दी थी जिसको अस्पताल लेजाया गया जहाँ उसकी गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। शव को थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।