कांवड़ को देखते हुए समय से पांच दिन पहले समाप्त होगा मेला
मेरठ। लोकसभा चुनाव के बाद लगातार नौचंदी मेले पर बुधवार को विराम लग गया। गुरुवार से नौचंदी मेला आरंभ हो रहा है। इस बात की जानकारी जिला पंचायत भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के कारण इस बार मेला कल यानी गुरुवार से आरंभ हो रहा है। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की ली गयी है। मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। आपराधिक तत्वों व छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए मेले में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों से ऐसे तत्वों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने पटेल मंडप पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी लिस्ट एक दो दिन में जारी की जाएगी। मेले में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया आगामी 22 जुलाई से कांवड़ मेला आरंभ हो रहा है। इस कारण नौचंदी मेला एक माह से कम समय तक चलेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।