मेरठ में बीती रात घोसीपुर गांव प्रोपर्टी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले। वही मारपीट में दोनो पक्षो की ओर से 4 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये भेजा और दोनो पक्षो पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित घोसीपुरा गांव में दो पक्षो में मारपीट की घटना हुई है। गांव के दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर पथराव और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। दबंगों के हमले में चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मामला विवादित प्रोपर्टी को लेकर है। जिसका कोर्ट के आदेश के बाद भी दबंग मकान में गेट नहीं लगने दे रहे हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने दबंगो पर सख्त कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। घोसीपुरा के रहने वाले वसी का रास्ते को लेकर ताहिर से काफी समय से विवाद चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने करीब 1 महीने पहले मकान का गेट भी लगवा दिया था। लेकिन वसी के लड़के भूरा और जमील, शकील, वकील ने कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार करते हुए बुधवार देर रात एक दर्जन लोगों के साथ पहुंचकर गेट को तोड़ने का प्रयास कर दिया।
इस दौरान ताहिर और साहिल ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोलते हुए जमकर पसराव कर दिया। इसके चलते गांव में भगदड़ मच गई दबंग के हमले में साहिल सहित ताहिर मुद्रा और एक अन्य घायल हो गए, जहां साहिल की हालत गंभीर मुद्रा और एक अन्य घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी वहीं साहिल की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इसी को लेकर मारपीट हुई थी, मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।