आरईएस, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई धीरज कुमार को एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

आरईएस, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई धीरज कुमार को एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Share This Post

मेरठ में आरईएस, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई धीरज कुमार को आज दोपहर के समय रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जेई ने 40 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। एंटी करप्शन की टीम आरोपी को सिविल लाइन थाने लाई है। जहां मुकदमा लिखा गया है। टीम ने जूनियर इंजीनियर को कचहरी के सामने अंबेडकर मूर्ति के सामने रिश्वत लेते पकड़ा है।


रिश्वतखोरी का मामला दिन प्रतिदिन लोगो में बढ़ता दिखाई दे रहा है। पैसे का लालचपन ओर सरकारी नोकरी की मिली सैलरी मिलने के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे है। यही वजह है कि करप्शन घटने की बजाये बढ़ता नज़र आने लगा है और लोग परेशान होकर अब एंटीकरप्शन जैसी संस्थाओं का सहारा लेने लगे है।मेरठ से शिकायतकर्ता पुनीत जिंदल है। पुनीत जिंदल आरईएस पीआईओ मेरठ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ठेकेदारी करते हैं। पुनीत ने एंटी करप्शन की टीम से जेई के खिलाफ शिकायत की थी। पुनीत ने बताया कि मैंने सड़क बनाई थी। इस समय सड़क की देखरेख का समय चल रहा था। इस प्रोजेक्ट में मेरा अंतिम छमाही का लगभग 5 लाख 44 हजार रुपए बकाया था। इस पेमेंट को रिलीज कराने के नाम पर मुझसे 40 हजार रुपए मांगे गए। मुझसे अवर अभियंता धीरज कुमार ने 40 हजार रुपयों की मांग की थी।


पुनीत ने बताया कि अवर अभियंता धीरज ने पहले फोन पर पैसे मांगे, बाद में व्हाट्सएप भी किया। इसके बाद मैंने 13 जुलाई को एंटी करप्शन की टीम को शिकायत कर दी। आज मंगलवार को कचहरी गेट के सामने बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति के पास पैसे देने के लिए बुलाया था। वहां एंटी करप्शन की टीम ने उनको पकड़ लिया। मैंने कहा कि जो मेरा बकाया पेमेंट है उसके एवज में ये रकम बहुत ज्यादा है। नहीं दे पाऊंगा लेकिन वो नहीं माने और मैसेज करके पैसा मांगा। पुनीत ने कहा कि काफी समय से ये मामला चल रहा था। कहा जेई बहुत ही भ्रष्ट है।


पुनीत ने आगे कहा कि विभाग में जो अधिशासी अभियंता वाई एन चौधरी है वो काफी भ्रष्ट है। वो पहले गौतमबुद्ध नगर में भी भ्रष्टाचार मामले में फंस चुके हैं। उस पर विजिलेंस जांच भी चल रही है। कुछ दिन पहले ही वो गौतबुद्धनगर से मेरठ ट्रांसफर होकर आए हैं। कहा कि गौतमबुद्धनगर में भ्रष्टाचार में हटने के बाद अब वाई एन चौधरी ने मेरठ में दोबारा भ्रष्टाचार शुरू कर दिया। पुलिस ने सिविल लाइन थाने में अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

More To Explore

दिल्ली में सांसों पर संकट: आनंद विहार का AQI 762, कई इलाकों में हालात गंभीर; जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासी

दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है। लगातार आठवें दिन भी राजधानी की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार का एक्यूआई 762 दर्ज किया गया जो खतरनाक स्तर का है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण और पराली जलाने से दिल्ली की हवा जहरीली हो

Read More »

वैंकटेश्वरा समूह ऐतिहासिक गंगा मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, गंगा स्वच्छता अभियान, पॉलीथीन मुक्त भारत अभियान समेत एक दर्जन कार्यक्रम करेगा आयोजित

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में धार्मिक आस्था के प्रतीक ऐतिहासिक गंगा मेला-2024 में संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी गयी | श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री

Read More »

दीपावली पर बवाल कर दरोगा को दौड़ाने ओर वर्दी फाड़ने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में बवाल की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस के साथ अभद्रता करने और पुलिस के कपड़े फाड़ने व दारोगा को दौड़ाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले में 14 को नामजद ओर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार

Read More »

लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे किसान की गोली मारकर हत्या

मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गाँव शोल्दा में देर रात गाँव के एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई । हत्यारोपियों ने गोली किसान के सिर में मारी। किसान का शव चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के

Read More »

जेई के ऊपर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मेरठ में बिजली चेंकिंग के चलते आज एक गाँव मे कोल्हू पर चोरी की बिजली पकड़ने गए बिजली विभाग के जेई पर आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जेई राजपाल ने किसी तरह एक कमरे में घुस कर अपनी जान बचाई वही थाना इंचौली में जेई ने शिकायत दर्ज कर

Read More »

हिन्दू नेता सचिन सिरोही ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के खिलाफ खोला मोर्चा

दिल्ली की निजामुद्दीन दरगह पर 29 अक्टूबर 2024 को विकसित भारत अभियान के तहत दीपत्सव के दिये ओर दरगाह की निज़ामत का कार्यक्रम किया गया था। जिसमे मुख्यातिथि डॉ0 इंद्रेश कुमार आर.एस.एस कार्यकारणी सदस्य थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाईचारा बनाये रखना था। इसके लिये मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर

Read More »

26 लाख दियो से जगमग हुई राम नगरी, नया वर्ड रिकॉर्ड बनाया

रामनगरी कहे जाने वाले अयोध्या में दिवाली से एक दिन पहले दीयों की रौनक ओर उनकी रोशनी ने वर्ड रिकॉर्ड में जगाह बना ली है। जी हां सरयू नदी के 55 घाटों पर इस बार 28 लाख दीये जलाए गए है । इस जगमगाते अयोध्या में नया रिकॉर्ड बन गया।

Read More »

मासूम का अपहरण कर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने शमशान घाट पर फेंका

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन से सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे का बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बदमाशों ने मासूम को एक बोरे में बंद कर लिया। परिवार वालों के अनुसार

Read More »

डीएवी मेरठ में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का दूसरा चरण हुआ आयोजित

मेरठ :-डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, मेरठ के प्रांगण में 28.10.2024 को भारत विकास परिषद, शास्त्री नगर शाखा, मेरठ द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का दूसरा चरण आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पांच ‘स’ संपर्क ,सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को आधार बनाकर चलने वाली

Read More »