मुजफ्फरनगर ओर शामली के बाद अब मेरठ में भी ठेलों ओट ढाबो पर नेम प्लेट को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को ना केवल पुलिस प्रशासन के दिये निर्देश पर लागू किया गया। लेकिन इस अभियान को लेकर अब विवादित हिन्दू नेता ने खुद सड़को पर उतर कर ठेले ओर पटरी पर सामान बेच रहे लोगो के नाम पूछ कर उनके ठेले पटरियों पर नेम प्लेट लगाने का काम शुरू किया है।
हिन्दू नेता सचिन सिरोही का कहना है कि कल से कावड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो रहा है ऐसे में उनकी पवित्रता का ध्यान रखते हुए कावड़ मार्ग पर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को हिन्दू नेता सचिन सिरोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुरू किया और कावड़ मार्ग पर पहुच कर ठेले वालो ओर सब्ज़ी वालो के साथ साथ हॉस्पिटल या उनके आसपास की जूस की दुकानों पर पहुचे ओर उनका नाम पूछ कर उनकी दुकान ओर ठेलों पर नेम प्लेट लगाई गई।
हिन्दू नेता सचिन सिरोही से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की 22 तारीख से कावड़ियों का आना शुरू हो रहा है। कावड़ियों ने हरिद्वार से पवित्र जल को लेकर कावड़ मार्ग से होते हुए पर स्थान पर जाएंगे इस दौरान उनकी पवित्रता किसी तरह से भंग ना हो उसके लिये ये नेम प्लेट लगाई जा रही ताकि कावड़ियों की भी पवित्रता बनी रहे और जो लोग उनसे सामान खरीदना चाहते है वो उनसे सामान भी खरीद सके।
सचिन सिरोही का कहना है कि सरकार द्वारा दिये आदेश का जिले में सख्ती से पालन किया जाना चाहिये ये स्नातन धर्म की आस्था का विषय है इससे खिलवाड़ नही किया जाना चाहिए हमे किसी को इसकी अनुमति नही दे सकते है कि वो नाम बदल कर सनातनी की पवित्रता भंग करे या कोई नुकसान पहुँचा सके। सचिन सिरोही ने कहा कि पहले भी एक बार मेरठ में तंदूर पर रोटी बनाते वक्त उसपर थूका गया था। जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। इस तरह की घटनाओं से पवित्रा भंग होती है । करोड़ो कावड़ियों की आस्था का विषय है हम इस तरह से नही देख सकते है।