मेरठ में महिला पुलिस ने मानवीयता की मिसाल पेश कि है। पुलिस महिला एसआई आरती और कॉन्स्टेबल ने घायल कुत्ते के बच्चे का इलाज करवाया। एसआई आरती और कॉन्स्टेबल छवि ने कुत्ते के बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉक्टरों द्वारा उसके पैर का एक्सरे किया गया और कुत्ते के बच्चे के प्लास्टर चढ़ाया गया। मानवता की मिसाल बनी एसआई आरती ओर कॉस्टेबल छवि की वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहा है।
कावड़ के दौरान ड्यूटी कर रही एसआई आरती ओर कॉस्टेबल छवि एक एक्सीडेंट के दौरान घायल हुए डॉग के पप्पी की जान बचाई है। एसआई आरती ने घायल स्थिति में दर्द से तड़प रहे डॉग के बच्चे को उठाया और उसको एक कैम्प में लेकर आई और एनिमल के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर के आने के बाद पता चला कि डॉग के बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई है जिसकी वजह से वो बुरी तरह तड़प रहा था और जोर जोर से रो रहा था। डॉक्टर ने डॉग के बच्चे का एक्सरे कराने की बात कही ओर पप्पी के प्लास्टर चढ़ाने के लिये कहा गया।
जैसे ही एसआई आरती ओर कॉस्टेबल छवि ने पप्पी के एक्सरे ओर प्लास्टर चढ़वाने के लिये अपने थाना प्रभारी मुनेश कुमार सिंह के पास पहुची तो थाना प्रभारी मुनेश कुमार सिंह ने घायल हुए कुत्ते के बच्चे के इलाज और अस्पताल में कराए गए एक्स-रे के लिए रुपए भी दिए। जिसके इलाज कराने के लिये एसआई आरती ओर कॉन्स्टेबल छवि स्कूटी लेकर पप्पी को एनिमल हॉस्पिटल लेकर गई और पप्पी का इलाज कराया।
एसआई आरती का कहना है उसका कल पैर टूट गया था। दर्द से चिल्ला रहा था। डॉक्टर ने Xray कराने की सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि उसकी हड्डी टूट गई है। SO साहब ने उसके इलाज के लिए पैसे दिए। उसके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। एनिमल डॉक्टर का कहना है कि उसको 3-4 दिन और इंजेक्शन लगेंगे। उसको कैल्शियम लेना पड़ेगा तो वह जल्दी रिकवर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने दवा दी है। डॉग फूड लाकर रखा गया है। अब 21 दिन बाद उसका प्लास्ट कट जाएगा। वो ठीक हो जाएगा। आरती का कहना है कि उनको जानवरो से बड़ा लगाव है इसी वजह से उन्होंने उसके दर्द को समझा और उसको हॉस्पिटल लेजाकर उसका इलाज कराया है।
थाना प्रभारी मुनेश कुमार सिंह का कहना है कि एसआई आरती ओर कॉस्टेबल छवि ने इंसानियत दिखाते हुए डॉग के बच्चे की जान बचाई है। उन्होंने एक अच्छा काम किया है और हम सब को भी इंसानियत के नाते अगर कोई जानवर या कोई भी इसतरह दिखता है तो उसकी मदद करनी चाहिए। जानवर बेजुबान होते है लेकिन हम सब को देखना चाहिए और मदद करनी चाहिये।