मेरठ में रविवार को एक चाय बेचने वाले युवक को दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को 4 बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाश बाइक से आए ओर युवक के गले पर 5 बार चाकू से वार किए। जिसके बाद युवक जमीन पर गिर गया। उसके बाद हमलावर बाइक को छोड़कर पैदल ही भाग निकले।
लोगों ने देखा तो फौरन उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया। उसके बाद थाने का घेराव किया। पुलिस उनसे बात कर समझाने का प्रयास कर रही है। परिजन की मांग है कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।
घटना रविवार दोपहर को मवाना थाना क्षेत्र के किला अड्डे के पास की है। यहां ढिकोली निवासी विनोद की चाय की दुकान है। रविवार दोपहर विनोद घर पर खाना खाने गया था। उस वक्त दुकान पर विनोद का बेटा रोहत उम्र 22 साल दुकान पर बैठा था। तभी काले रंग की स्पलैंडर बाइक से 4 युवक रोहित की दुकान पर पहुंचे उससे पॉलीथीन मांगने लगे। रोहित ने कह दिया कि हम पॉलीथिन नहीं रखते।
पॉलीथिन देने से इंकार करने पर उन चार युवकों में से एक युवक ने चाकू निकाला और दुकान पर बैठे रोहित पर वार शुरू कर दिए। रोहित के गले और पीठ पर चाकू से कई बार वार किया। वह चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद हमलावर भाग गए। तभी आसपास भीड़ जमा हो गई।
आसपास के लोग घायल को पहले मवाना के अस्पताल में लेकर गए, जहां से डॉक्टरो ं ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के अस्पताल मे ं इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े इस तरह युवक की हत्या होने से पूरे क्षेत्र में माहौल गर्माया हुआ है। लोगो ंने मवाना थाने पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं। मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है। सीओ क्राइम भी मौके पर हैं।
वहीं पूरे मामले में पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट कर लिया है। यह युवक अपने साथियों के साथ भागने में असफल रहा। पकड़े गए युवक का नाम तरुण है जो मेरठ का ही रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मौके पर एक आरोपी का पासपोर्ट मिला है। पासपोर्ट एक मुस्लिम युवक के नाम है। भागते वक्त आरोपी की जेब से यह पासपोर्ट गिर गया। इसके आधार पर पुलिस अन्य युवकों की तलाश कर रही है। जब लोगों ने मुस्लिम युवक की आईडी देखी तो और भड़क गए। पूरे मामले को दो समुदायों से जोड़कर हंगामा किया जा रहा है।
थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।