पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

Share This Post

उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर का दौर चलाते हुए पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ़ कर रही है । साथ-साथ सरकार के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब थानों में न्याय की गुहार लगाने पहुंचने वालों को जल्दी से जल्दी और बेहतर तरीके से न्याय दिया जा रहा है लेकिन एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसमें पुलिस कि कार्यशाली से नाराज होकर और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए 18 महीने की मासूम को कार से कुचलना वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई न करने के चलते मृतक मासूम के चाचा ने मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय के में गेट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया । इस घटना से हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस किसी तरह पीड़ित को लेकर थाने चली गई ।

रअसल , मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में रहने वाले अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है । अभिषेक नर्सिंग होम में कंपाउंड है और बीते शनिवार को नर्सिंग होम में ड्यूटी कर रहे थे । इस दौरान उनकी पत्नी गुड्डन और उनकी 18 महीने की बेटी तनिष्का घर में मौजूद थी । एकाएक 18 महीने की तनिष्का घर के आंगन से खेलते हुए सड़क पर निकल चली कि तभी तेज रफ्तार से आ रही एक करता कार ने 18 महीने की मासूम को कुचल डाला । घटना में 18 महीने की मासूम तनिष्का की मौके पर मौत हो गई । वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वहीं 18 महीने की मासूम को कुचलना वाली गाड़ी का मालिक प्रीत विहार का ही रहने वाला धागा फैक्ट्री का मालिक संजय गुप्ता है जो कि अपनी क्रेटा कार से जा रहा था कि तभी एकाएक उसने 18 महीने की मासूम को कुचल डाला ।

वहीं इस मामले में आज पीड़ित के चाचा विक्रांत ने मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया । इस घटना से हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दौड़कर विक्रांत को पकड़ा । इस दौरान विक्रांत यहां मौजूद पुलिसकर्मियों के पैर पड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया । साथ ही साथ विक्रांत ने थाना नौचंदी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए । इस दौरान विक्रांत बार-बार इस बात को कह रहा था कि सरकार का बुलडोजर गरीबों पर चलता है और इस घटना को अंजाम देने वाला एक अमीर आदमी है इसी वजह से थाना पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और मामूली धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । साथ ही विक्रांत बार बार पुलिस से खुद को मरने देने की गुहार लगाता रहा । वहीं मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइंस पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विक्रांत को समझा बुझाकर शांत कराया और उसे कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थाना सिविल लाइंस ले गई ।

Leave a Reply

More To Explore

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »

पेपर मिल में गत्ते का ढाक गिरने से युवक की मौत एक मजदूर घायल

मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र स्थित एक पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत हो गई। सुपरवाइजर मारूफ यहां 12 सालों से काम कर रहा था। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया। वही इस दुर्धटना ने एक मजदूर भी घायल हुए है जिसको निजी

Read More »

पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक ओर आरोपी मोनू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मेरठ में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी की गई है। मेरठ STF ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

Read More »

ई रिक्शा चालक 5 लाख का कपड़ा लेकर हुआ फरार

मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक ई-रिक्शा चालक करीब 5 लाख रुपए का कपड़ा लेकर फरार हो गया। कपड़ा मीशो कंपनी में डिलीवरी के लिए जा रहा था। कपड़े के मालिक ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

Read More »

पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप,ससुराल से पैसे लेकर कार्यवाही ना करने का आरोप

मेरठ में एक विवाहिता ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर ससुराल पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। विवाहित मंगलवार को रोती हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची विवाहिता ने अधिकारियों को चौकी पर हंगामे का एक वीडियो दिखाकर बताया कि चौकी इंचार्ज आरोपी पति को चौकी में बैठाकर साठगांठ कर रहा

Read More »

यूपी के मुख्यमंत्री की बोली ठोक दूंगा,मिट्टी में मिला दूंगा शोभा नही देती है : राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

मेरठ पहुचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा ठोक दूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा जैसे शब्द प्रयोग किए जाते हैं। भाजपा का कभी लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रहा,इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते

Read More »