गाजी पेट्रोल पंप पर पर पेट्रोल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये कर्मचारी की वाहन चालक ने पिटाई कर दी । जिसके बाद पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने मिलकर वाहन चालक को घेर लिए ओर उसको भी जमकर पीटा इसके बाद तो पेट्रोल पम्प जंग का अखाड़ा बन गया और पम्प पर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके ओर पहुच कर मामले को शांत कराया।
मामला मेरठ के हापुड़ रोड थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के जाकिर हुसैन कॉलोनी स्थित गाजी पेट्रोल पंप का है जहाँ दानिश नाम के युवक ने अपनी दो पहिया वाहन में पेट्रोल डलवाया लेकिन पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने तेल डालते वक्त पेट्रो की चोरी कर ली। युवक ने जब अपना तेल का मीटर चेक किया तो गाड़ी में पेट्रोल काम दिखने पर पेट्रोल कर्मचारी से इसकी शिकायत की लेकिन कर्मचारी अपनी गलती मनन्ने को तैयार नही हुआ और वाहन चालक से लगातार बत्तमीजी करता रहा। वाहन चालक ने जब गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर मापने की बात कही तो कर्मचारी हाथापाई पर उतर आया जिसके बाद युवक ने भी पेट्रोल कर्मचारी को पिट दिया।
कर्मचारी को पिटता देख पेट्रोल पम्प पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने युवक को घेर लिया और दोनो में जमकर मारपीट हुई जिसके चलते वाहन चालक की ओर से भी कुछ लोगो के आने के बाद पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा शुरू हो गया और युवको ने तोड़फोड़ शुरू कर दी यहाँ तक कि पेट्रोल मशीन के साथ साथ वहां रखे गमलों को भी तोड़ दिया गया। काफी देर तक चली इस जंग का किसी ने वीडियो बनाया और पत्रकारों को वायरल कर दिया जिसके कुछ देर बाद थाना पुलिस मौके पर पहुची तो पेट्रोल पम्प पर भगदड़ मच गई और किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि दोनो पक्षो की ओर से तहरीर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही हैं। दोनो पक्षो पर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जायेगी