पेरिस । फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 50 दिनों से अधिक की कार्यवाहक सरकार के बाद बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ के पूर्व ब्रेग्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर को फ्रांस का नया प्रधानमंत्री (पीएम) नामित किया है।
73 वर्षीय बार्नियर की नियुक्ति मैक्रों और उनके सहयोगियों द्वारा एक ऐसे उम्मीदवार को खोजने के लिए कई हफ्तों के गहन प्रयासों के बाद हुई है जो संसद में समर्थकों का ढीला समूह बनाने में सक्षम हो और मैक्रों के विरोधियों द्वारा नई सरकार को जल्दी गिराने के संभावित प्रयासों से बच सके। बार्नियर को अब एकजुट होने और नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। बार्नियर 2016 से 2021 तक यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के बीच ब्रेग्जिट की वार्ता की थी। एजेंसी