मेरठ के लोहियानगर स्थित अलीबाग कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में पंखे पर कपड़े से लटका हुआ था। उसकी शादी अलीबाग कॉलोनी के रहने वाले युवक से लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। उसकी हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
मामला इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ का है। 28 साल की शहरीन पुत्री रहीसुद्दीन की शादी करीब 5 साल पहले लोहियानगर स्थित अलीबाग के रहने वाले साजिद के साथ हुई थी। विवाहिता के दो बच्चे हैं। पति साजिद स्क्रैप का कारोबार करता है। शुक्रवार शाम को शहरीन का शव उसके कमरे में मौजूद पंखे पर बंधे कपड़े से लटका हुआ था।
मायके वालों ने शहरीन की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। इस दौरान विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल के नमूने लेने के बाद विवाहिता के शव को मॉर्च्यूरी भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।