मेरठ। लोहिया नगर थाना अंतर्गत हापुड़ बाईपास पर 10000 वर्ग गज क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही हाजी इजलाल और हाजी हामितद की कॉलोनी पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया। 22 फरवरी को कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। शुक्रवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की।
मेडा की ओर से लगातार अवैध कॉलोनी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। महीने भर में 20 से अधिक अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मेडा के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि थाना लोहिया नगर अंतर्गत हाजी इजलाल तथा हाजी हामितद की ओर से मेरठ हापुर बाईपास रोड पर लगभग 10000 वर्ग गज क्षेत्रफल में अनाधिकृत आवासीय कॉलोनी. विकसित की जा रही थी।
छोटे भूखंड विभाजित कर सड़क निर्माण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा था। इस मामले में इसी साल 22 फरवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश भी पारित किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रवर्तन स्टाफ तथा पुलिस बल के सहयोग से अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। ब्यूरो