मेरठ। दिल्ली-नोएडा या फिर अन्य सिटी में जॉब करने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर है। परतापुर स्थित मेरठ साउथ स्टेशन के पास नगर निगम ने 100 बेड के गर्ल्स हॉस्टल की डीपीआर तैयार कर ली है। इसमें कैंटीन, योगा सेंटर और मनोरंजन के संसाधन भी होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सर्विलांस कैमरों से निगरानी होगी। निर्माण की जिम्मेदारी सीएंडडीएस को देना बताया गया है।
मेरठ साउथ स्टेशन से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर सहित कई जनपदों की कनेक्टिविटी को देखते हुए निगम ने वुमन हॉस्टल बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत मेरठ साउथ स्टेशन के पास सरकारी जमीन पर हॉस्टल बनाने की डीपीआर तैयार की गई है। यह हॉस्टल चार मंजिला बनेगा। प्रत्येक तल पर 25- 25 बेड की सुविधा होगी। बताया गया कि निगम जल्द ही हॉस्टल की डीपीआर शासन को भेज देगा। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस हॉस्टल में दिल्ली, नोएडा या फिर अन्य शहर में जॉब करने वाली लड़कियों को ही कमरा दिया जाएगा। खाने-पीने, मनोरंजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।
हॉस्टल में बेटियों को किराया कम और सुविधा ज्यादा मिलेंगी। 3200 मीटर जमीन में हॉस्टल बनेगा। नगर निगम ही हॉस्टल का संचालन करेगा। मेरठ साउथ स्टेशन से चंद दूरी पर ही हॉस्टल बनेगा, ताकि बेटियां रैपिड में अपनी आवाजाही आसानी से कर सकें। अधिशासी अभियंता निर्माण अमित शर्मा ने मुआयना करने के बाद डीपीआर बनाई है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत जॉब करने वाली बेटियों के लिए नगर निगम मेरठ साउथ स्टेशन के पास हॉस्टल बनाएगा। इसकी डीपीआर शासन को भेजी जा रही है। करीब 23 करोड़ की लागत से हॉस्टल तैयार किया जाएगा, जिसके निर्माण कार्य सीएंडडीएस करेगा। – डॉ. अमितपाल शर्मा, नगरायुक्त