मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनात गार्ड को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त दो कार सवार भाइयों का कॉलोनी के बंद गेट पर कार से टक्कर मारी। इसके बाद गेट खोलने आए दो सिक्योरिटी गार्ड को दोनों भाइयों ने कार से उतरते ही पीट डाला।
सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की घटना कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित गार्ड ने आरोपी भाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। लेकिन दोनों भाई फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
वृंदावन कॉलोनी का रहने वाला अभिषेक ग्लोबल सिटी कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। रविवार देर रात करीब 1:00 बजे अभिषेक नाइट ड्यूटी कर रहा था। तभी कॉलोनी के रहने वाला शुभम राठौड़ अपनी वैगनआर कार लेकर कॉलोनी के गेट पर पहुंचा। उसने कॉलोनी के बंद गेट में कार से टक्कर मार दी।
सिक्योरिटी गार्ड अभिषेक ने आरोपी शुभम का विरोध किया तो दूसरी कार में मौजूद शुभम का भाई विशाल अपनी कार से उतरकर सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचा। दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों की मारपीट की घटना कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
पीड़ित अभिषेक ने घटना का सीसीटीवी और तहरीर देकर दोनों भाइयों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सिक्योरिटी गार्ड अभिषेक ने बताया कि दोनों भाई स्पाइस रेस्टोरेंट गंगासागर के मालिक हैं और दोनों शराब के नशे में धुत थे। पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड अभिषेक ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था और ड्यूटी के दौरान पूरी कॉलोनी की सेफ्टी करने की जिम्मेदारी गार्ड को होती है। अगर आरोपियों पर कॉलोनी की कमेटी और पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो वह किसी भी कीमत पर कॉलोनी में नौकरी नहीं करेगा।मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनात गार्ड को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त दो कार सवार भाइयों का कॉलोनी के बंद गेट पर कार से टक्कर मारी।
इसके बाद गेट खोलने आए दो सिक्योरिटी गार्ड को दोनों भाइयों ने कार से उतरते ही पीट डाला। सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की घटना कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित गार्ड ने आरोपी भाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। लेकिन दोनों भाई फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।