मेरठ के बड़े स्कूलों में जाने वाले केएल इंटरनेशनल स्कूल के म्यूजिक टीचर संजय सक्सेना ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है। संजय सक्सेना गंगानगर एम 745 मकान नंबर में रहते थे। आखिर संजय सक्सेना ने सुसाइड क्यो किया है इसके बारे में पता नही लग सका है लेकिन लोगो का कहना है कि काफी समय से तनाव में चल रहे थे। संजय सक्सेना।
बताया जा रहा है कि संजय सक्सेना (50) केएल इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर थे। बुधवार को संजय सक्सेना स्टेशन पर बाइक खड़ी करके रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचे थे। इसके बाद वो ट्रेन के आगे कूद गए। बताया जा रहा है कि लगातार वो किसी बात को लेकर तनाव में थे। जिसके कारण उन्होंने ये घातक कदम उठाया है। संजय सक्सेना को पारिवारिक विवाद था या मामला स्कूल में किसी से विवाद से जुड़ा था पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है।
ट्रेन से कटने के बाद लोगों को उनकी बॉडी के पास एक पर्स मिला । जिस पर्स में उनके घर का पता लिखा था। इसी पते के आधार पर पुलिस उनके घरवालों तक पहुंची है। पुलिस ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। संजय सक्सेना के घर मे कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्कूल की मीडिया कोर्डिनेटर शालिनी ने बताया कि थोड़ी देर पहले हमें भी इस दुखद खबर की जानकारी हुई है। हमारा पूरा स्कूल इससे बेहद दुखी है। पिछले 10 सालों से भी लंबे समय से वो स्कूल में सेवाएं दे रहे थे। एक जिंदादिल व्यक्ति और अच्छे टीचर थे। बच्चो में भी संजय सक्सेना का अच्छा व्यवहार देखा गया है। इस घटना के बाद बच्चो ओर अभिभावकों के भी उनके पास कॉल आ रहे है।