मेरठ के टीपीनगर की नई बस्ती में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने यहां बिजली विभाग के कलेक्शन एजेंट से साढ़े चार लाख रुपए लूटे हैं। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश आए और कलेक्शन एजेंट से लूट के बाद फरार हो गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित, एएसपी व थाना पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी भी चैक कर रही है। जिसमें बदमाश दिख सकें। बता दें कि क्षेत्र में लगातार लूट की बड़ी वारदातें हो रही हैं। बिजली विभाग के जेई से लूट की गई है। लगभग 10 दिन पहले यहां फाइनेंस कंपनी के एजेंट से भी लूट की गई थी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर अभी जांच कर रही है, सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। पूरे मामले पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक ईरिक्शा में जा रहा था। उसके हाथों में थैला था। थैले में लगभग साढ़े चार लाख रुपए होना बताया जा रहा है। युवक से वो थैला छीना गया है। एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर आए थे जो थैला छीनकर ले गए हैं। युवक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। 4 लाख 55 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।