मेरठ हापुड़ रोड के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में देर रात अनाया सर्जिकल आइटम के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें गोदाम का आसपास तक पहुच रही थी। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। गोदाम के अंदर लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की कीमत की दवाएं और सर्जिकल सामान रखे थे। यह भारी मात्रा में दवाइयां भी फ्रीजर में रखी हुई थी। अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम का सामान जलकर राख हो गया है।
हापुड़ रोड के लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कालोनी में देर रात सर्जिकल सामान के गोदाम में भीषण आग लग गए। जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में ताला लगा हुआ था। गोदाम से आग की लपटें बाहर तक निकल रही थी। पड़ोसियों ने जैसे ही गोदाम के अंदर से धुंआ और आग की लपटें उठती देखीं तुरंत गोदाम के मालिक को फोन कर जानकारी दी । सूचना मिलते ही गोदाम मालिक वाहिद उम्र 32 साल पुत्र मोमिन तुरंत मौके पर पहुंचा। वाहिद मूल रूप से जई गांव थाना भावनपुर का रहने वाला है।
पड़ोसियों ने बताया कि वाहिद के दो बेटियां हैं। वहीं सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आईं और आधा घंटे से ज्यादा वक्त में आग पर काबू पाया। हालांकि आग पर समय रहते काबू हो गया। लेकिन आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। काफी दवाएं और सर्जिकल आइटम जलकर खाक हो गए हैं।
फायरब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में एक गोदाम आग की सूचना मिली थी। तत्काल प्रभाव से तीन गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया। एक गाड़ी बाद में आई है। फायरब्रिगेड की मौके पर 4 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। गोदाम में रखे सर्जिकल सामान ओर दवाइयों का काफी नुकसान हुआ है। नुकसान कितने रुपये का हुआ है इसकी जानकारी जांच के बाद पता लग सकेगी।