मेरठ के मवाना की गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में डकैती डालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वारदात को सात बदमाशों ने अंजाम दिया था। बदमाशों के पास से गार्डों से लूटी गई बंदूक भी बरामद कर ली गई हैं।
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि 26 सितंबर की रात मवाना की गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में बदमाशों ने गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का तेल, कॉपर और वायर लूट लिया था। बदमाश दोनों गार्डों के मोबाइल और उनकी बंदूक भी लूटकर ले गए थे।
एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों की कई दिन से तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि साधन पुलिया के पास बाइक पर दो बदमाश आने वाले हैं। बाइक पर आए दो युवकों को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। उसकी पहचान मोहित उर्फ भूरा निवासी ग्राम उलखपुर इंचौली के रूप में हुई। दूसरा बदमाश रंजीत निवासी नगला मुख्तियारपुर इंचौली भी पकड़ा गया। दोनों के पास से गार्डों की लूटी गई दो बंदूक बरामद हो गईं।
ट्रांसफार्मर के सामान को बदमाशों ने बेच दिया था। बेचे गए माल के 13 हजार 7 सौ रुपये उनके पास से बरामद हो गए। बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके तीसरे साथी मन्नू निवासी उलखपुर इंचौली को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग मोहित ने रची थी। वह चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका था।
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि वारदात को सात बदमाशों ने अंजाम दिया था। चार बदमाश फरार हैं। इनमें भोला निवासी सालारपुर गंगानगर, दीपांशु उर्फ लोहरू निवासी मैथना इंचौली, कुंदन निवासी मैथना इंचौली और साजिद उर्फ भूरा निवासी पबला इंचौली हैं। चारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाश ने बाइकों से वारदात को अंजाम दिया। कालोनी से पहले खेतों के किनारे बाइक खड़ी की। इसके बाद पैदल कॉलोनी पहुंचे। बोरों में ट्रांसफार्मर का सामान भरने के बाद उन्होंने उसे पास के खेत में छिपाकर रख दिया। वारदात के बाद जब सारे अधिकारी सुबह को मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी आसपास खेत में गाड़ी के पहिए के निशान नहीं मिले। दूसरे दिन रात को बदमाश पिकअप गाड़ी से पहुंचे और खेत से ट्रांसफार्मर का सामान गाड़ी में लेकर चले गए।
पुलिस कई दिन तक आसपास लगे CCTV की फुटेज चेक करती रही। आखिरकार दो बदमाश बाइक पर जाते नजर आ गए। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए CCTV की फुटेज में आए 65 वाहन चालकों से बात की, जिसके बाद दो बदमाशों का नाम सामने आ गया।