मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में वनविभाग की टीम को दो दिन हो चुके है लेकिन अभी तक टाइगर का कोई निशान या कोई मूमेंट का पता नही लगाया जा सका है वही वन विभाग द्वारा ड्रोन के जरिये टाइगर को तलाश करने में जुटी हुई है। वही डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि सेंचुरी का क्षेत्र होने की वजह से यहां ऐसा मूमेंट होना सम्भावीक है। तलाश जारी है। लोगो से भी पैनिक ना होने के लिये कहा जा रहा है।
रविवार की देर रात थाना किठौर क्षेत्र के साइफन चौकी के पास देर रात को टाइगर के गुर्राने की आवाज सुनाई दी गई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची ओर टाइगर का पता लगाने के लिये खोजबीन शुरू की गई लेकिन तीसरे दिन भी वन विभाग के हाथ कुछ नही लगा है। और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है हालांकि टाइगर द्वारा अभी तक किसी तरह की जान की हानि नही हुई है।
डीएफओ मेरठ राजेश कुमार का कहना है कि मेरठ ओर हापुड़ बोर्ड पर लोगो द्वारा सूचना दी गई थी कि यहा पर टाइगर के होने की आशंका है जिसके गुर्राने की आवाज़ लोगो ने सुनी है। इस के बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। टाइगर की तलाश की जा रही है। ओर भी टीमें इस सर्च ऑपरेशन में लगाई गई है। अभी तक किसी तरह की कोई हानि नही हुई है। ड्रोन द्वारा भी टाइगर की तलाश की जा रही है। टीमें अपना काम कर रही है।