मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के शिवनगर में रहने वाला सत्यम पिछले 3 दिनों से लापता है। 22 साल के सत्यम के घरवाले बेटे के गायब होने से परेशान हैं। परेशान घरवालों ने सोमवार को थाना मवाना का घेराव किया और थाने के बाहर बैठ कर जमकर नारेबाजी की। गुस्साए परिजनों ने थाना मवाना पर लापरवाही का आरोप लगाया है वही सीओ अभिषेक पटेल ने परिजनों से बातचीत कर लोगो को समझाया।
मवाना थाने के बाहर बैठकर हंगामा कर रहे सत्यम के पृजनो का कहना है कि पुलिस उनको गुमराह कर रही है। और उनके बेटे का अभी तक कोई सुराग नही मिला है। परिजनों के साथ आये लोगो ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनका बेटा नही मिल जाता है तब तक परिजन ओर क्षेत्रीय लोग वहां बैठे रहेंगे। काफी देर चली गहमागहमी के बीच सीओ अभिषेक पटेल ने मौके पर पहुच कर हंगामा कर रहे लोगो से बातचीत की ओर मामले को शांत कराते हुए जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया।
बता दे कि मवाना के मोहल्ले कल्याण सिंह निवासी रणदीप पुत्र ओमप्रकाश ने बताया था कि सत्यम उनका बेटा है। सत्यम बेकरी में काम करता है। तीन दिन पहले काम पर गया था, लेकिन लौटा नहीं है। वही बेकरी के मालिक ने बताया था है कि तीन लड़के दुकान पर आए थे और सत्यम को बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वो कहां गया, जानकारी नहीं है।
एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले में दो टीमो को गठित किया गया है। पुलिस जांच कर रही इस मामले में एक युवक को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई है। परिवार ने नहर में भी आशंका जताई थी। गंगनहर में भी गोताखोरों को लगाया गया है। पुलिस द्वारा एक टीम ओर बनाई गई है ये टीम आसपास के जिलों ओर दिहतो में पता लगाने में जुटी हुई है। परिवार से बातचीत की जा रही है। जल्द ही इस मामले का अनावरण आगे की कार्यवाही की जाएगी।