एसटीएफ ने किया 5 लाख लेकर पेपर लीक मामले में गेंग के सदस्य को गिरफ्तार

एसटीएफ ने किया 5 लाख लेकर पेपर लीक मामले में गेंग के सदस्य को गिरफ्तार

Share This Post

ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए पेपर सॉल्व करने वाले गैंग के मेंबर को मेरठ STF की टीम ने बागपत के बड़ौत से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राम चौहान उर्फ राम अवतार UP पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाईन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग में शामिल था। STF गैंग के सरगना रचित चौधरी समेत 12 सदस्यों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।


एसटीएफ मेरठ के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- राम चौहान उर्फ राम अवतार भिडूकी, हसनपुर, पलवल हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह 12वीं पास है। वर्ष 2015-16 में उसने पलवल से हैंकिंग का 6 माह का कोर्स किया था।


कोर्स करने के बाद वर्ष 2021 में राम चौहान ने CTET परीक्षा में हैंकिग की थी। इस मामले में वह नोएडा थाना सैक्टर-58 गौतमबुद्धनगर में पकड़ा गया था और जेल गया था। वर्ष 2024 में इसकी मुलाकात नितिन निवासी गढी रामकोर शामली से हुई थी। नितिन ने उसकी मुलाकात दुहाई गाजियाबाद में कम्प्यूटर लैब चलाने वाले रचित चौधरी से कराई।


मास्टर माइंड रचित चौधरी ने बिजेंद्र फौजी निवासी शामली की विधान पब्लिक स्कूल दुहाई गाजियाबाद में स्थित लैब को फर्जी तरीके से अपने नाम से अप्लाई कर 29 जनवरी 2024 से 08 फरवरी 2024 तक सम्पन्न हुई UP पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती हेतु केन्द्र आवंटित कराया था।


STF मेरठ के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न-पत्र हल कराने के लिए एक कंप्यूटर लैब करीब 250 कंप्यूटर सिस्टम के साथ स्थापित कराई गई। गिरफ्तार राम चौहान कंप्यूटर हैकिंग एक्सपर्ट है।


इसने विधान पब्लिक स्कूल में एक कम्प्यूटर लैब में आकर 28 जनवरी 2024 को एक सिस्टम पर कुछ साफ्टवेयर इंस्टॉल कर इस सिस्टम को मास्टर सिस्टम बनाया। ताकि जब जरूरत हो तो लैब में मौजूद अन्य सिस्टम को इस मास्टर सिस्टम के माध्यम से कनेक्ट कर उनका रिमोट एक्सेस ले सके। मास्टर सिस्टम को लैब में मौजूद अपने सहयोगियों की मदद से अलग रखा गया ताकि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के समय उक्त सिस्टम आवंटित न हो।


SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले ही लैब में मौजूद अपने सहयोगियों के माध्यम से गैंग का सदस्य रवि लैब में मौजूद मास्टर सिस्टम का रिमोट एक्सेस एनीडेस्क साफ्टवेयर के माध्यम से अपने सिस्टम पर ले लेता था।


दूर बैठकर पैसे देने वाले अभ्यर्थियों के पेपर हल कराता था। अभ्यर्थी केवल बैठकर माउस हिलाते रहते थे। गैंग का सरगना प्रत्येक अभ्यर्थी से 4 से 5 लाख रुपये लेता था। राम चौहान को एक अभ्यर्थी की स्क्रीन शेयर करने की एवज में 50 हजार रुपए दिए जाते थे।

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »