मेरठ में गन्ना सहकारी समितियों के संचालक पद के लिए नामांकन पत्र का फॉर्म न मिलने पर गुस्साए पूर्व चेयरमेन टावर पर चढ़ गया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों और पुलिस ने पूर्व चेयरमेन को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें फार्म दिलाया गया। वहीं किसानों ने समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 11 बजे फार्म बाट कर खिड़कियां बन्द कर दी जाती है। जिसके बाद किसान नामांकन पत्र लेने के लिये खड़ा रहता है लेकिन कोई सुनवाई नही की जाती है।
सरधना तहसील क्षेत्र के दौराला सहकारी गन्ना विकास समिति पर डायरेक्टर के पद के लिए फॉर्म भरने के लिए कई दावेदार अपना फार्म लेने के लिए पहुंच गए। जिनमें से सरधना थाना क्षेत्र के चांदना गांव निवासी पूर्व चेयरमेन देवेंद्र पुत्र धर्मवीर उर्फ मन्नू भी पहुंचे। लेकिन वह किसी वजह से लेट हो गए। तब तक नामांकन फॉर्म मिलने वाली खिड़की बंद हो चुकी थी। जिससे नाराज होकर पूर्व चेयरमेन वहीं पर मौजूद टावर पर जाकर चढ़ गए। ओर वही बैठकर नामांकन फॉर्म भरने की जिद करने लगे। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समिति के लोगों ने समझाकर किसान को नीचे उतारा और फिर पूर्व चेयरमैन को फॉर्म दिया गया।
किसानों का आरोप है कि यहां पर फॉर्म देने के लिए लेट किया गया और उसके बाद खिड़की टाइम से बंद कर दी गई। पहले तो फॉर्म देर से देना शुरू करते हैं उसके बाद खिड़की टाइम से बंद कर देते हैं।