मेरठ के मेट्रो प्लाजा के पास फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के छात्रों में चलती बस में विवाद हो गया। सरेआम एक युवक ने बस में ही छात्र को गोली मार दी। साथी को बचाने के चक्कर में एक छात्र के हाथ और दूसरे की जांघ में गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा से उपचार के दौरान दोनो छात्रो को मेडिकल के लिये रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। थाना ब्रहमपुरी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
फैज-ए-आम में पढ़ने वाले उमर ने गुरुवार को क्लास में थूक दिया था। छात्र शादाब की इसको लेकर उमर से कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। शनिवार को भी कहासुनी हुई थी। रविवार को शादाब अपने साथी कासिम और खुर्शीद के साथ बस में जा रहा था। इसी बस में उमर और उसका एक साथी भी था। बस ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में मेट्रो प्लाजा के पास पहुंची तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि उमर के साथ वाले युवक ने चलती बस में ही शादाब पर गोली चला दी। शादाब के साथी कासिम निवासी सिवालखास ने तमंचे को छीनने का प्रयास किया तो गोली उसके हाथ को हाथ छूते हुए खुर्शीद की जांघ में लग गई। लोगों की सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। कासिम और खुर्शीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।