मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकेटेश्वरा संस्थान में यू.पी. सरकार की बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों/ विश्वविद्यालयों में ‘शैक्षणिक भ्रमण एवं कैरियर मार्गदर्शन योजना’ के शुभारम्भ के तहत ‘नयी दिशा’ कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया, जिसमे यू.पी. बोर्ड के राजकीय विद्यालय से आये 250 से अधिक छात्र – छात्राओं ने संस्थान का भ्रमण कर विभिन्न उच्च शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए उनमे कैरियर एवं रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही कैरियर मार्गदर्शन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं वैंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि अच्छा गुणवत्तापूर्ण जीवन एवं एक अच्छा कामयाब नागरिक बनने के लिए जीवन में सफलता के “फाइव एस” (5S) मूलमंत्र है, जो किसी भी विपरीत परिस्थितियों से आपको निकालकर एक सफल नागरिक के रूप में स्थापित करती है।
श्री वैंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में ‘शैक्षणिक कैरियर मार्गदर्शन एवं शैक्षणिक भ्रमण योजना’ “नयी दिशा” का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. (डा.) वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया | अपने सम्बोधन में अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि जीवन में हर मोड़ पर किसी भी परिस्थिति में ““फाइव एस” (5S)” जो कि सेल्फ कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास), सेल्फ एट्टीटयूड (स्वयं नजरिया), सेल्फ टाइम मैनेजमेंट (स्वयं समय प्रबंधन), सेल्फ आइडेंटिटी (स्वयं की पहचान) एवं सेल्फ यूनीकनेस (आत्म विशिष्टता)के बल पर आप विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए शिखर पर पहुँच सकते है। कैरियर मार्गदर्शन संगोष्ठी को कुलपति डा. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडे, डा. अनिल जायसवाल आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, डा. दिव्या गिरधर, डा. एस.एन साहू, डा. योगेश्वर सिंह, डा. दिनेश गौतम, डा. टी.पी. सिंह, सौरभ मित्रा, डा. आशुतोष, डा. ओमप्रकाश, डा. अश्विन सक्सेना, मार्केटिंग निदेशक तरुण काम्बोज, प्रियंका द्विवेदी, काजल यादव, रुखसाना खातून, अली अहमद, काजोल वर्मा, इशिता जैन, अमन गुप्ता एवं मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे है |