मेरठ के डहार गांव में सूखे रजवाहे के पास एक युवक का गोली लगा शव मिला। युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी, उसके सिर पर गोली लगी थी और शव पर किसी अन्य चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त की और उसे मुरसलीन पुत्र मीरहसन निवासी जोला, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में पहचाना।
शव मिलने की खबर जैसे ही मुरसलीन के परिवार को दी गई, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुरसलीन की हत्या की गई है। उनका कहना है कि कुछ लोगों से जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था।
यही विवाद उसकी मौत का कारण बन सकता है। मुरसलीन के बड़े बेटे तासिन ने बताया कि गांव के कुछ लोग गाड़ी में घर आए थे और शाम को पुलिस ने सूचना दी कि मुरसलीन का गोली लगा शव मिला है।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि मुरसलीन की हत्या कहीं और की गई और उसके बाद शव को रजवाहे के पास लाकर फेंक दिया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के लोगों ने पुलिस को खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, इसलिए पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद मुरसलीन के परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने उन्हें सूचना देकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मुरसलीन के बेटे तासीन ने बताया कि गांव के 2 लड़के मुजम्मिल और आसू से हमारा 40 लाख रुपए के लेनदेन के चलते विवाद चल रहा है। आज सुबह 10 से 11 बजे के आसपास ये दोनों लड़के जो आपस में भाई हैं वो दोनों हमारे घर पर पापा को बुलाने आए, कहा कि कुटी वाले भट्टे पर चलेंगे। फिर पापा को घर से लेकर चले गए, इसके बाद उनको गोली मारकर हत्या कर दी फिर यहां रजवाहे पर मारकर डाल दिया। कहा कि हमारा इन दोनों लड़कों से केवल रुपयों का विवाद है लेकिन समझाकर आपस में मामला चल रहा है। कोई थाना, कोर्ट नहीं किया है। लेकिन ये दोनों हमारे साथ ऐसा करेंगे सोचा नहीं था। आरोपियों ने मुरसलीन के सिर में दाएं तरफ गोली मारी है। दोपहर 11 बजे दोनों लड़के मुरसलीन को बुलाकर ले गए थे।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके।
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुरसलीन की हत्या की वजह क्या थी और क्या यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है। गांव में तनाव का माहौल है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।