70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ कर्नल (डा0) अनिरूद्व सिंह (सेवानिवृत्त) ने कैडेटस् को आंखों के रोग एवं रोग से बचाव’ के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए थल सेना, जल सेना एवं वायुसेना में भर्ती के लिये अनिवार्य मापदण्ड़ों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें कैडेटस् को आँखों कीे विभिन्न प्रकार की लेसिक सर्जरी जिसके द्वारा आँखों की दृष्टि सुधार कर सेना में भर्ती हो सकते हैं, के बारे में भी बताया, कैडेटस् के सेना में भर्ती होने के लिये चिकित्सकीय परीक्षण सम्बन्धी सवालों के उत्तर दिये।
नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर के नेतृत्व में सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार संजीव कुमार एवं नायक अमर लाल हरदे ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बाॅटकर कैडेटस् को ’ड्रिल नर्सरी के माध्यम से सावधान, विश्राम, दाहिनें मुड, बायें मुड, पीछे मुड, तेज चाल एवं सैल्यूट’ की ट्रेनिंग दी। इसके उपरान्त सूबेदार सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में सी एच एम संजीव कुमार एवं करन सिंह नेे कैडेटस् को ’सेक्शन बैटल ड्रिल’ (युद्व के मैदान में सेना की एक छोटी टुकडी का दुष्मन से भिड़ने के दौरान रणनीति का अहम हिस्सा) के विषय में अवगत कराते हुए उसका अभ्यास कराया।
सूबेदार एस पी शर्मा के नेतृत्व में सी एच एम विनोद कुमार, हवलदार हरप्रीत सिंह एवं हवलदार सुभाष चन्द्र ने कैडेटस् को ’मैप के विषय में जानकारी देते हुए ’मैप के प्रकार एवं उसकी विशेषताओं’ के बारे में अवगत कराया।
कैम्प एडजूटेन्ट ले यूसुफ अली, ले राकेश कुमार, ले अहमद फहीम, सह एन सी सी अधिकारी शाहिद अली एवं सुषमा यादव ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से ’भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था’ एवं ’भारत एवं उसके पडोसी देशों के साथ सम्बन्ध’ विषय पर व्याख्यान दिया। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वाॅलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। सायं 8 बजे के उपरान्त सहयोगी एन सी सी अधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई।
शिविर में कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार, कैम्प एडजूटेन्ट ले0 युसूफ अली़, राकेष कुमार, अहमद फहीम, सहयोगी एन सी सी अधिकारी कुॅवर शाहिद अली, सुषमा यादव, प्राची रावत, ओनरेरी ले0/सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द आदि उपस्थित रहे।