मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं।
एडवोकेट मुकेश त्यागी मंगल पांडे नगर में रहते हैं। मंगलवार दोपहर उनकी पत्नी शशि बाला गढ़ रोड स्थित तक्षशिला कॉलोनी से ई-रिक्शा में मंगलपांडे नगर घर जा रहीं थी। बीच रास्ते से दो महिलाएं बच्चों के साथ बैठ गईं।
महिलाओं ने शशि बाला का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए थे। मंगलपांडे नगर पहुंचने पर वे उतरीं तो पर्स चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने दूसरे ई-रिक्शा से पीछा किया। साकेत में एलआईसी के पास उन्होंने ई-रिक्शा को पकड़ लिया। चालक ने बताया कि महिलाएं जेल चुंगी चौराहे पर उतर गईं थी।
एडवोकेट मुकेश त्यागी का कहना है कि मेडिकल से हापुड़ अड्डा और जेल चुंगी चौराहा रोड पर महिलाओं का एक गैंग काफी समय से सक्रिय है, जो ई-रिक्शाओं में बैठकर अन्य महिलाओं के पर्स व मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। कई बार इसकी शिकायत थाना पुलिस से भी की जा चुकी है लेकिन इस गैंग पर कोई प्रतिबंध नहीं लग पाया है।