मेरठ में तीन बच्चो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला गरमाता जा रहा है। मवाना के तिराही निवासी महिला हिना की 10 दिनों के अंदर 3 बच्चो की मौत के बाद सवालों के घेरे में है। हिना के पहले पति की मौत के बाद हिना अपने बच्चो को लेकर मवाना से हिमाचल अपने प्रेमी के पास चली गई थी। वही उसके पहले बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसके बाद दूसरे बेटे की भी मौत हो गई थी वही तीसरे बेटे की हालत गंभीर थी जिसका इलाज दिल्ली के सबदर गंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। वही तीनो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद महिला के ससुराल वालो ने महिला पर गम्भीर आरोप लगाये है और महिला हिना के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मेरठ के मवाना के तिराहा निवासी 3 बच्चो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। तिराहा महिला निवासी महिला हिना के पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद हिना अपने प्रेमी के साथ हिमाचल चली गई थी। हिना अपने बच्चो को लेकर अपने प्रेमी के साथ हिमाचल में रह रही थी।
4 दिसम्बर को हिना ने अपने भाई को हिमाचल से फोन किया था। कि उसके भांजे ओर हिना के बेटे की संदिग्ध मौत हो चुकी है। उसने बताया कि यहां बेटे को दफनाने के लिये कब्रिस्तान नही मिल रहा है। वही हिना के भाई फिरोज ने हिना ओर उसके बेटे को मवना बुला लिया और रात 8 बजे उसको कब्रिस्तान में दफना दिया गया। उसके दूसरे दिन सुभान की तबियत बिगड़ने लगी जिसको लेकर डॉक्टरों के पास ले जाया गया था।
लेकिन दूसरे बेटे की भी मौत हो गई थी। वही तीसरे बेटे की भी हालत नाजुक होने पर उसको मेरठ के मेडिकल में भर्ती कराया। जहा उसको दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया और तीसरे बेटे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी उसी के चलते महिला के ससुराल वालों ने हिना पर तीनो बेटों को जहर देकर मारने के गंभीर आरोप लगाए है।
एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा का कहना है कि एक परिवार में तीन बच्चो की मृत्यु हो गई थी। जिसमे महिला की सांस ने बहु पर गम्भीर आरोप लगाया है। सास ने तहरीर में हिना पर ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। शवो का पोस्मार्टम कगया गया है।
पोस्टमार्टम के कागज़ों की जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण के लिये एक कमेटी बनाई गई है जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी की टीम जांच करेगी। इसमें जो भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आयेगी उसमें अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया है कि मामला गम्भीर है इस लिए इस पूरे प्रकरण में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कराया गया है जिलाधिकारी से निवेदन कर एक टीम गठित की गई है जिसमे गठित की गई टीम अलग से जांच कर रही है।