मेरठ के मलियाना नरसंहार मामले में कोर्ट के फैसले के बाद एडवोकेट रियासत अली खां से सीधी बात की

मेरठ के मलियाना नरसंहार मामले में कोर्ट के फैसले के बाद एडवोकेट रियासत अली खां से सीधी बात की

Share This Post

https://youtu.be/-Bgh1ETjgoI

मेरठ के बहुचचर्चित मलियाना कांड मामले में कोर्ट के द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद बीते दिनों 40 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। मलियाना नरसंहार मामले में वादी पक्ष के अधिवक्ता से Qnewsindia of ने एक्सक्लुसिव बातचीत की।

पीड़ित पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट रियासत अली खां कहते हैं कि यह बहुत बड़ी घटना थी अलग अलग कई मुकदमे दर्ज किए गए थे 83 लोगों की जान गई थी। 93 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था 72 लोगों के खिलाफ चार्जशीट आई। वह बताते हैं कि अकेले मलियाना गांव में ही 72 लोगों की जान दंगे में गई थी। पोस्टमार्टम जो हुआ था वह उस वक्त 83 लोगों का हुआ था क्योंकि मलियाना के अलावा दंगे में मारे गए लोगों की दूसरी भी एफआईआर थी।

सीनियर एडवोकेट रियासत अली खां ने बताया कि कई परिवार तो ऐसे थे जिनके घर के सभी लोग मारे गए , वहीं किसी के मां-बाप दंगे में मारे गए। किसी परिवार के बच्चे चले गए, लोगों को जिंदा जलाया गया , गोलियां मारी गईं। घरों में लूटपाट की गई ,आगजनी हुई हिंसा हुई , लोगों को काटा गया ,मारा गया जो फैसला आया है यह दुःखद फैसला है ।

एडवोकेट रियासत कहते हैं इतनी बड़ी घटना हुई और उसके बावजूद ऐसे लोगों को लेकर जो फैसला आया है वह इसको लेकर अब बड़ी अदालत में जाएंगे ,हाईकोर्ट जाएंगे । उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को इंसाफ की दरकार है । उन्हें इंसाफ चाहिए अभी उन्हें लगता है कि कहीं कुछ पैरवी में चूक रही है। शायद ठीक से हम लोग अपनी बात नहीं रख पाए हैं।
वह कहते हैं क्योंकि हमें संविधान ने यह अधिकार दिया है ।अभी रास्ता भी हमारा बंद नहीं होता। तो हम लोग अपील करेंगे उच्च न्यायालय में जाएंगे।

 

वह कहते हैं कि उन्हें भरोसा है कि वहां से उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।रियासत कहते हैं कि अभी कोर्ट के निर्णय की शर्टिफाइड कॉपी भी नहीं मिली है । वह कहते हैं कि हमने कोर्ट में इस फैंसले को लेकर कई सवाल डाले हैं आज हमने कोर्ट से जानकारी चाही है कि एक तो जो उस दौरान घायल लोग थे उनकी जो घायलों की रिपोर्ट थीं उनका ब्यौरा दिया जाए।
दूसरा जिन लोगों के पोस्टमार्टम हुए थे उन लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमने मांगी हैं । जिन लोगों के कोर्ट में बयान हुए हैं उनके बयानों की कॉपी भी हमने कोर्ट से मांगी है। ताकि हम उन बयानों को पढ़ने जानने के बाद अब हाईकोर्ट का रुख कर सकें।

मेरठ के हाशिमपुरा नरसंहार मामले में 2018 दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था सभी 16 आरोपी पीएसी के जवानों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 1987 में मलियाना में हुई घटना से ठीक एक दिन पहले हाशिमपुरा में पीएसी के जवानों ने 42 लोगों की हत्या की थी। बाद में यह मामला जब कोर्ट गया तो साभि बड़ी हुए थे। लेकिन और आरोपों से बरी होने के बाद निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी। बाद में 16 आरोपी उम्रकैद की सजा पाए थे जो कि अभी भी जेलों में ही हैं।

मलियाना कांड में पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे रियासत ने बताया कि हम आगे जांएगे और पहले भी ऐसा हुआ है । उन्होंने बताया कुछ ऐसा ही फैसला इससे पूर्व हाशिमपुरा कांड में भी आया था। हाशिमपुरा में एक दिन पहले यानी 22 मई 1987 को दंगा हुआ था कत्लेआम हुआ था। वह बताते हैं कि तब निचली अदालत में हिंसा के आरोपियों को बरी कर दिया गया था , लेकिन बाद में पीड़ित पक्ष इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गया और वहां फैसला उनके पक्ष में आया था तब दोषियों को सजा मिली थी जो कि आज भी दिल्ली में जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।

एडवोकेट रियासत अली खां कहते हैं कि इस मामले में 1987 से ही सीनियर अधिवक्ता अलाउद्दीन पैरवी करते आ रहे हैं । वही वह भी काफी वर्षों से इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे हैं । कई ऐसे अधिवक्ता है जो मलियाना कांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए साथ हैं।वहीं खास बात यह है कि एडवोकेट रियासत अली खुद भी मलियाना के ही रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की तरफ से काफी कमजोर पैरवी की गई है उसी का खमियाजा उन्हें यहा पोड़ितों को और पीड़ितों के परिवारों भुगतना पड़ा है। काश अगर सरकार की तरफ से मजबूत पैरवी हुई होती यह फैंसला उलट भी हो सकता था।

उन्होंने कहा कि पूर्व विश्वास है कि हाईकार्ट में जब इस मामले को लेकर जाएंगे तो जिस तरह से हाशिमपुरा कांड के दोषियों को सजा हुई थी, उसी तरह से इस मामले में भी हाईकोर्ट से आरोपियों को सजा मिलेगी।

 

शाहनवाज खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

More To Explore

भाजपा नेता के बेटे की पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन निकाह हुआ लोगो ने दी मुबारकबाद

जौनपुर :- भाजपा नेता तहसीन शाहिद के बेटे का पाकिस्तानी लड़की के साथ ऑनलाइन निकाह हुआ। शुक्रवार रात ऑनलाइन निकाह में इंडिया में दूल्हा पक्ष और पाकिस्तान लाहौर में दुल्हन पक्ष मौजूद रहा। इंडिया पाकिस्तान हुई वीडियो कॉल पर निकाह ये पढ़ा गया। दूल्हा-दुल्हन वीडियो कॉल पर तीन बार कबूल

Read More »

विश्व हिन्दू महासंघ मेरठ मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री रुद्र कुमार पाठक का सर्किट हाउस, मेरठ आगमन पर भव्य स्वागत

मेरठ -: दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को सर्किट हाउस, मेरठ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंडल प्रभारी मेरठ मंडल अधिवक्ता मनोज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता श्री रुद्र कुमार पाठक एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता

Read More »

सिद्धि विनायक समूह के तत्वांधान में अयोध्याधाम से पधारे विख्यात कथावाचक स्वामी दिलीप दास महाराज द्वारा वर्णित रामकथा में वैंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी रहे मुख्य यजमान

सिद्धि विनायक समूह के तत्वाधान में आयोजित रामकथा के अन्तिम दिन आज अयोध्याधाम से पधारे देश के विख्यात कथावाचक परमपूज्य संत स्वामी दिलीपदास जी महाराज ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि राम का जीवन हम सबके लिए एक मानक है, जहां से मनुष्य

Read More »

द अकैडमी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया इस दौरान बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अभिभावकों का मन मोह लिया

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को एफ ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ स्थित द अकैडमी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमें सीनियर विंग के बच्चों के दादा दादी वह नाना नानी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को देख सभी बहुत उत्साहित हुए। अभिभावकों का कहना था कि इस तरह के

Read More »

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »