मेरठ, 26 अप्रैल 2023। निकाय चुनाव को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बड़ा जरूरी है। हालांकि कोविड रोधी टीकाकरण के बाद कोविड के जानलेवा होने के चांस काफी कम हो गए हैं लेकिन फिर भी कोविड से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरूरी है। किसी बीमारी (हृदय रोग, कैंसर, टीबी, मधुमेह, हाइपरटेंशन) से ग्रसित लोगों को अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है। यह बातें बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने कहीं।
डा. अखिलेश मोहन ने कहा – यह मौसम संक्रामक रोगों लिए बहुत माकूल होता है। मौसम में बदलाव के समय रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती है, ऐसे में बीमार होने की आशंका ज्यादा रहती है। संयमित जीवन शैली और खानपान पर ध्यान देने के साथ ही जरूरी है कि संक्रामक रोगों के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें, यदि कोई घर में आता है तो उससे भी सुरक्षित दूरी पर ही बैठकर बात करें। प्रयास करें कि बाहर से आए मेहमानों से खुले हवादार स्थान पर बैठकर ही मुलाकात हो।
निकाय चुनाव के चलते समर्थन के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर पहुंचने शुरू हो गए हैं। आगंतुकों से मिलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और दो गज की सुरक्षित दूरी का भी ध्यान रखें। सीएमओ ने बताया – चुनाव कर्मियों के लिए भी मेडिसिन किट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड के अलावा सामान्य मौसमी बीमारियों के लिए भी मेडिसिन किट तैयार कराई जा रही हैं।
दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) पीड़ितों को चिन्हित कर जांच और दवा की व्यवस्था करा रही हैं। डा. अखिलेश मोहन जनपद वासियों से अपील की है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई दवा न खाएं। बुखार या आईएलआई के लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से परामर्श लें।