मेरठ। इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलोजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलोजी (ISOPARB) मेरठ चेप्टर दूवारा पद्मश्री डॉ. उषा शर्मा, पेटून एवं डॉ. भारती महेश्वरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर कि कार्यशाला 38th Annual National conference of ISOPARB का आयोजन आगामी 28 अप्रैल से मेरठ में किया जा रहा है। सोसाइटी कि उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका गर्ग एवं सचिव डॉ. अर्चना गोयल है । कार्यशाला एवं गोष्टो में मुंबई के डॉ. ऋषिकेश पाई, डॉ. माधुरी पाटिल नेशनल, आइसोपर्व अध्यक्ष डॉ. गंगाधर साहू, एवं सचिव डॉ. प्रग्या मिश्रा, आगरा के डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. जयजीप एवं अर्चचमा मल्होत्रा आदि देश के जाने माने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। कांफ्रेंस का थीम “प्रिंवेटिंग स्टिल बर्थ है हेल्दी मदर, हेल्दी बेबी अर्थात शिशु कि गर्भ प्रसव के दौरान अचानक होने वाली मृत्यु को कैसे रोका जा सकता है।
कार्यशाला का आयोजन आगामी 28 से 30 अप्रैल तक होटल हारमनी इन में किया जाएगा। कांफ्रेंस से पहले दिन प्री कांफ्रेंसवर्कशॉप होगी, जिसमे अल्ट्रासाउंड इन आवस व् गायेनिक, इंट्रापार्टम फीटल मोट्रिंग, जेनेटिक्स नियोनेटल रिसेसिटेशन ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमे अल्ट्रासाउंड इन आवस व् गायेनिक में डॉ. कुलदीप सिंह, इंट्रापार्टम फीटल मोटिंग में डॉ. नारायण जना व डॉ. रामप्रसाद देय एवं जेनेटिक्स नियोनेटल रिसेसिटेशन में डॉ. निहारिका मल्होत्रा चर्चा करेंगे | कांफ्रेंस में शहर एवं देश – विदेश के करीब 500 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भाग लेगें। डॉ. डी.के शर्मा, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. तरुण गोयल, डॉ. जसबीर मलिक सहित बाल रोग विशेषज्ञ भी नवजात शिशु रिससिटेशन के बारे में जानकारी देंगे।