https://youtu.be/sEkE2PpItLk
मेरठ के वार्ड 68 महेगीरान से महिला निर्दलीय प्रत्याशी चमन कुर्सी के निशान से पार्षद पद की उम्मीदवार है। चमन का कहना है कि वो एक आम नागरिक की तरह अपने क्षेत्र की गंदगी और बिजली पानी की समस्याओं से परेशान है इसी लिए एक आम नागरिक होने के साथ उनकी कोई अधिकारी ने कभी नही सुना और जिसके बाद चमन ने भाजपा का दामन थाम लिया चमन पिछले एक साल से भाजपा की कार्यकर्ता रही और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना पार्टी के लिये योगदान दिया लेकिन जब चुनाव की बारी आई तो चमन का कहना है कि भाजपा के कुछ लोगो ने उनका नाम लिस्ट से निकाल दिया यही नही चमन का कहना था कि उनका नाम पहली लिस्ट में जारी किया गया था लेकिन बाद में उनका नाम काट कर दूसरे प्रत्याशी का नाम लिस्ट में जारी कर दिया जिसके बाद मजबूरन चमन को निर्दलीय के रूप में पर्चा भरना पड़ा और कुर्सी के निशान से वार्ड 68 में चुनाव लड़ने का मौका मिला है। चमन की माने तो 17 हजार की वोट महेगिरान में महिला और युवा उनके साथ है और चमन भी उनको भरोसा दिलाने में जुटी हुई है चमन का कहना है कि जीत के बाद चमन वार्ड में शिक्षा, स्वस्थ, ओर महिलाओं के लिए रोजगार के लिये काम करेंगी । वही वार्ड में गंदगी,पानी,बिजली की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगी।