मेरठ। निकाय चुनाव के मतदान से अंतिम दौर में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वही शहर में कई कॉलोनियों में कुछ राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने व जनसम्पर्क करने से रोका जा रहा है। इसे क्या माना जाए ।
दरअसल वार्ड नम्बर चार से दो बार भाजपा से पार्षद रही सुमन भारती ने जनरल सीट होने के कारण समाजवादी पार्टी से पार्षद का चुनाव लड रही है। प्रत्याशी के पति जगपाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुमन भारती वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है। उनकी पत्नी व अन्य समर्थकों को चाणक्यपुरी, एस टू एस कॉलोनी व बी चन्द्रकला कॉलोनी में घुसने से मना कर दिया है। जब चौकीदार से इस बारे में जानकारी ली गयी तो उनका कहना है कॉलोनी वालों ने मना किया है। शेर गढी में उसी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुमित मिश्रा के साथ जनसम्पर्क करने के लिए पहुंचे सांसद राजेंद्र अग्रवाल से इस बारे में शिकायत की गयी तो उनका कहना था निकाय चुनाव में कही भी किसी को जनसम्पर्क करने के लिए रोक नहीं है।