जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने गांधी मेमोरियल इंटर कालेज का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर फर्जी वोट डालने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के दिये निर्देश
मेरठ (सू0वि0) 09.05.2023
जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग आदि विभिन्न पहलुओ पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने किठौर स्थित गांधी मेमोरियल इंटर कालेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रो पर सभी मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाईन में एसएसपी एवं पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर अधिकारियो को मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो से अवगत कराया गया। उन्होने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डालने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।