मेरठ। आगामी 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के लिए चला रहा चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम को समाप्त हो गया। अब 13 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इससे पूर्व भाजपा के द्वारा निकाले गये बीस किलोमीटर लंबे रोड शो में शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। जगह -जगह जाम लग गया। घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे।
भाजपा का रोड शो पीवीएस मॉल से आरंभ हुआ । जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुआ दिल्ली रोड पर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान वाहनों की लंबी कतारें गये। विभिन्न स्थानों पर मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया पर फूल बरसाए गये।रोड शो के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बंदोबस्त किए गये थे लेकिन सब धरे के धरे रह गया। सभी जन प्रतिनिधि महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल,सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, सरोजनी अग्रवाल आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
मेरठ के अलग अलग स्थानों से निकला भाजपा का रोड शो
करीब साढ़े तीन घंटे तक पार्टी के वरिष्ठ नेता महापौर व पार्षद प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए शहर की प्रमुख सड़कों और बाजार से निकले। हरिकांत अहलूवालिया व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सबसे पहले पीवीएस मॉल से अपना रोड शो आरंभ किया और वहां से कुटी चौराहे होते हुए सेंट्रल मार्केट, नई सड़क, गांधी आश्रम चौराहा, फूलबाग चौराहा, स्पोर्ट्स मार्केट, सूरज कुंड चौराहा, शंकर आश्रम, नेहरू रोड, पीएल शर्मा रोड, बेगम पुल, बच्चा पार्क, फिल्मिस्तान, छतरी वाला पीर अहमद रोड घंटा घर, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा, किशन पूरी, शारदा रोड, होते हुए पुरानी दिल्ली चुंगी पर रोड शो समाप्त हुआ।
रोड शो में शामिल नही हुए बीजेपी के कई बड़े चहरे
भाजपा की ओर से निकाले गए रोड शो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शामिल नहीं हुए। वह मारवाडी भोज में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर वहीं चले गये। बताया जा रहा है। व्यस्तता के चलते वह रोड शो में शामिल नहीं हुए ।