मेरठ में कोतवाली निवासी महिला के पति को नपुंसक कहने पर आरोपी ने 3 तलाक दे दिया और पान में जहर मिलाकर खिला दिया। महिला ने आरोप लगाया कि जब उसे परिजनों और बिरादरी में इस बात का खुलासा करने की धमकी दी तो उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में पति समेत 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।कोतवाली निवासी महिला ने बताया कि 21 मार्च 2022 को हमारी शादी हापुड़ रोड पर करीम नगर में हुई थी। महिला ने बताया कि निकाह के बाद पता चला कि पति नपुंसक है। और उसका इलाज कराया जा रहा है। इस दौरान ससुराल पक्ष लगातार बड़ी रकम लाने का दबाव बनाने लगे और कहा कि पति का कहीं बाहर उपचार कराया जाएगा। इसके लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई। महिला ने बताया कि उसने जब अपने परिवार और रिश्तेदारों में इस बात का खुलासा करने की बात कही तो उस महिला को प्रताडित किया गया। इसके बाद एक दिन पान में जहर मिलाकर खिलाया गया। इसके बाद महिला की तबियत खराब होने पर मायके वालों को सूचना दी गई। जिसके बाद अस्पताल ने जहर देने की पुष्टि की। इसके बाद विवाद तूल पकड़ गया। महिला का आरोप है कि इसी बात को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने इस मामले में तहरीर थाना कोतवाली में दी है। जिस पर पति समेत सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी