मेरठ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। बोर्ड ने बिना किसी प्री इंफोरमेशन के अचानक ही रिजल्ट डिक्लेयर कर स्टूडेंट्स और टीचर्स सभी को चौंका दिया है। 12वीं में मेरठ में केएल इंटरनेशनल स्कूल की राधिका सिंघल ने जिला टॉप किया है। 10वीं में मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स कैंट की छात्रा मनस्वी जिला टॉपर बनी हैं।
बोर्ड की तरफ से अभी टॉपर की लिस्ट का इंतजार है। लेकिन जिले में सर्वाधिक अंक 12वीं में केएल इंटरनेशनल स्कूल की राधिका के 99.6 प्रतिशत हैं। जो अब तक के सर्वाधिक अंक माने जा रहे हैं। ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की स्टूडेंट राधिका का ओवर ऑल पर्सेंट 99.6प्रतिशत है। कोर सब्जेक्ट में भी राधिका ने शानदार नंबर हासिल किए हैं। राधिका डिस्ट्रिक्ट टॉपर होने के साथ स्ट्रीम टॉपर भी हैं। 10वीं में एमपीजीएस कैंट की छात्रा मनस्वी जिला टॉपर हैं। मनस्वी ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
146 स्कूलों के छात्रों ने दिए थे पेपर
मेरठ में सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा में इस बार 146 स्कूलों के 26हजार 566 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। मेरठ में 32 सेंटर पर ये पेपर हुए । इसमें 12वीं में 12,524 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं में 14,042 स्टूडेंटस अपीयर थे। 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक बारहवीं के पेपर हुए ।
राधिका के 5 विषयों में 100 में से 100 अंक
के एल इंटरनेशनल की राधिका सिंघल ने टॉप 5 सब्जेक्ट में 100 मार्क्स लिए हैं। इसमें इंग्लिश 100, साइकलोजी 100, हिस्ट्री 100, म्यूजकि 100 , पेंटिंग में पूरे 100 मार्क्स हैं। वहीं एक मेन सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस में राधिका के 98 मार्क्स हैं। टोटल 99.6 प्रतिशत हासिल किए हैं। मार्क्स के अनुसार राधिका जिले की टॉपर हैं।
हयूमिनिटी में 99.6 प्रतिशत जिला टॉप करने वाली राधिका का कहना है वह सिविल सर्विस में जाना चाहती है। राधिका ने कहा उसने नोटसबना कर तैयारी की। वही पिता नितिन कुमार सिंघल का कहना है उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी जिला टॉप किया है। उन्हें बच्चों को मैसेज देते हुए कहा पढोगे को ताे बढोगे मेहनत करते रहो।
वही स्कूल में दूसरे स्थान पर आने वाली रीतिका काजला का कहना है वह सिविल सर्विस की तैयारी की आईएएस आफिसर बनाना चाहती है। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अनिका सिंह ने बताया उसका टाँरगेट सिविल सर्विस की तैयारी कर उसे टॉप करना है।
प्रिंसिपल, पैरेंट्स, स्टाफ ने दी बधाई
केएल इँटरनेशनल स्कूल की छात्रा राधिका सिंघल को बारहवीं में जिला टॉप करने पररीतिका काजला व अनिका सिंह को स्कूल में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्कूल एमडी तेजेंद्र खुराना, मनमीत खुराना सहित प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने शुभकामनाएं दी। राधिका के पिता भी बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। वहीं दसवीं में जिला टॉपर बनी एमपीजीएस की छात्रा मनस्वी को स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल ने शुभकामनाएं दी।
एमपीजीएस की इंशा अंसारी ने किया स्कूल टॉप
मेरठ पब्लिक स्कूल गर्ल्स स्कूल की इंशा अंसारी ने बारहवी की हयूमिनिटी में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उसका कहना है। कि वह कानून की पढाई कर जज बनाना चाहती है। इस मौके पर उनके नाना मॉ भी मौजूद थी। उनका कहना है बेटी ने उनका सिर को ऊंचा कर दिया है। इंशा ने कहना था उसने अपनी तैयारी नोटस् बना की । जिसका रिजल्ट सबके सामने है।
एमपीजीएस की सांइस में स्कूल टॉप करने वाली अर्चिता गर्ग कहना है। वह इंजीनियर की पढाई करने के आईआईटी में जाना चाहती है। अर्चिता ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वही उनकी मता रूचि गर्ग का कहना है उन्हें काफी खुशी हो रही है।