आज एनसीआरटीसी ने भारत की प्रथम रीजनल रेल, रैपिडएक्स के कार्यान्वयन में प्रयुक्त नयी आधुनिक तकनीकों को किया साझा

आज एनसीआरटीसी ने भारत की प्रथम रीजनल रेल, रैपिडएक्स के कार्यान्वयन में प्रयुक्त नयी आधुनिक तकनीकों को किया साझा

Share This Post

बड़ी खबर :- एनसीआरटीसी ने भारत की प्रथम रीजनल रेल, रैपिडएक्स के कार्यान्वयन में प्रयुक्त नयी आधुनिक तकनीकों को किया साझा।

 

नई दिल्ली, 12 मई 2023: आज, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के नेतृत्व में नई दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसका थीम था ‘*परियोजना कार्यान्वयन में तकनीकों का व्यापक उपयोग*’। इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न रेल परियोजनाओं से जुड़े एक्सपर्ट्स और वरिष्ठ अधिकारीगणों ने हिस्सा लिया और इस विषय पर अपना ज्ञान और अनुभव साझा किया।

यह विशेष कॉन्फ्रेंस उन आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित था जो देश में मोबिलिटी सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आए हैं। एनसीआरटीसी की टीम ने इस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रेज़ेन्टेशन में स्पीड, कॉमन डेटा एनवायरनमेंट (सीडीई), बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग, कंटीन्यूअस ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन (सीओआरएस) और ईटीसीएस-2 सिग्नलिंग सिस्टम जैसी कई आधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डाला जिन्होंने रैपिडएक्स परियोजना के कार्यान्वन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उद्घाटन सत्र के दौरान, मुख्य अतिथि *श्री मनोज जोशी, सचिव, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय* (MoHUA), भारत सरकार, ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, टेक्नॉलोजी ने निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसियों द्वारा परियोजना कार्यान्वयन की प्रक्रिया में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभिन्न परियोजनाओं के बीच डेटा के आदान-प्रदान के लिए आधुनिक तकनीकों का लाभ उठाना माननीय प्रधानमंत्री जी के गति शक्ति मास्टर प्लान के अनुरूप है और यह देश में भविष्य की परियोजनाओं को सहायता प्रदान करेगा। एनसीआरटीसी ने देश की प्रथम रीजनल रेल परियोजना के कुशल कार्यान्वयन के लिए बीआईएम, सीडीई और रिंच जैसे कई तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया है। यह प्रशंसनीय है कि एनसीआरटीसी ने ऐसे नॉलेज-शेयरिंग प्लेटफार्मों पर इसे अन्य संगठनों के साथ साझा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

श्री *विनय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, एनसीआरटीसी* ने अपने संबोधन में एमएचयूए मंत्रालय, केंद्र और राज्य सरकारों तथा अन्य शेयरहोल्डर्स के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने एनसीआरटीसी को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया है । उन्होंने कहा की, “इन परियोजनाओं को निर्धारित लागत और समय सीमा के भीतर क्रियान्वित करना कार्यान्वयन एजेंसियों की जिम्मेदारी है। देश की प्रथम रीजनल रेल कॉरिडोर को लागू करने के क्रम मे पिछले चार वर्षों में, हमें एनसीआरटीसी में, सामग्री, सप्लाई चेन और मैनपावर संबंधी कई बाधाओं का सामना करना पड़ा जो कोविड महामारी के कारण और जटिल हो गईं। भूमि अधिग्रहण, युटिलिटी शिफ्टिंग और भारत सरकार की मेक-इन-इंडिया आवश्यकताओं से संबंधित कई जटिल चुनौतियाँ भी थीं। हालाँकि, परियोजना की शुरुआत से ही हमने नयी तकनीकों को अपनाने पर पर ज़ोर दिया, जिसने इन चुनौतियों को हल करने में हमारी बहुत मदद की। प्रारम्भिक चरण से ही अपनाए गए नए तकनीकों, जैसे बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM), कॉमन डेटा एनवायरनमेंट (CDE), और रिंच आदि बहुत ही कुशल और लागत प्रभावी साबित हुए। इन उपकरणों ने इस परियोजना पर बड़ी संख्या में काम कर रहे कंसल्टेंटंस, क़न्ट्रैक्टर्स और डिज़ाइनरों एक के बीच सहज सहयोग बनाए रखना सक्षम बनाया और उनकी कार्यक्षमता बधाई।

इस कॉन्फ्रेंस में आयोजित विभिन्न सत्रों में रेल और शहरी पारगमन की परियोजनाओं में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग टूल्स और भारत की परियोजनाओं में अपनाए जा रहे बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग और कॉमन डेटा एनवॉयरमेंट के प्रभाव आदि पर सत्र शामिल थे। एनसीआरटीसी, गूगल क्लाउड, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, रेल विकास निगम लिमिटेड, एशियन डेवलपमेंट बैंक, सिस्ट्रा, एमवीए कंसल्टिंग इंडिया, रिंच सॉल्यूशंस और कैप्रिकॉट टेक्नोलॉजीज के विभिन्न विशिष्ट वक्ताओं ने इंडस्ट्री के लिए विकसित की जा रही नए तरीकों और तकनीकों पर ज्ञान साझा किया।

इस कॉन्फ्रेंस में एडीबी इंडिया, एफ्कॉन्स, एलस्टॉम, एपीसीओ, आएसा, बेंटले सिस्टम्स, कैनन, चेन्नेई मेट्रो रेल, सीपीडब्लूडी, डीबी आरआरटीएस, डीबी ईसीओ, डेडिकेटेड फ्रेट क़रिडोर कॉर्पोरेशन, एजिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स, एचआरआईडीसी, हैदराबाद मेट्रो रेल, भारतीय रेलवे, इरकॉन इंटरनेशनल, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्प, केईसी इंटरनेशनल, कोच्चि मेट्रो रेल, एलएंडटी, मध्य प्रदेश रेल, एनबीसीसी, एनएचएसआरसीएल, पटना मेट्रो रेल, पीएमजी इन्वेस्ट इंडिया, राइट्स, आरएलडीए, एसएएम भारत, एसएएस, टंडन कंसल्टेंट, यूआरसी कंस्ट्रक्शन, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल, उत्तराखंड मेट्रो रेल सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की ।

Leave a Reply

More To Explore

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »

मोदी रबड़ कंपनी से 100 करोड़ रुपये का ग्रह कर लेगा नगर निगम

मोदी रबड़ को सरकार से लीज पर मिली 117 एकड़ जमीन जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। मोदी रबड़ पर नगर निगम के हाउस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया थे। बताया जा रहा है कि हाउस

Read More »

बाल दिवस के मौके पर फन ब्लास्ट कार्यक्रम का आयोजन

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल दिल्ली बाईपास स्थित शाखा में बाल दिवस और विद्यालय की स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनोरंजन और उत्सव से भरपुर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ० कृष्णकांत दवे, विद्यालय के प्रधानाचार्या, कैंपस डायरेक्टर डॉ० प्रताप

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका पर एसएसपी से लगाई परिजनों ने गुहार

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव से एसएसपी कार्यालय पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने अपने सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर उनके देवर रवि का एनकाउंटर

Read More »

यूपी 112 पर कॉल कर पिआरवी को किया जा रहा था गुमराह,कॉल पर दी जाती थी झूठी खबर

मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »