https://youtu.be/qMjguVTZnw8
मेरठ में टूटा मिथक भाजपा ने जीती महापौर सीट दूसरी बार बने मेयर हरिकांत अहलूवालिया
मेरठ। मेरठ नगर निगम महापौर सीट भाजपा ने जीत ली है। मेरठ में भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया 107406 वोटों से विजयी हुए हैं। जबकि सपा की मेयर पद की प्रत्याशी सीमा प्रधान चुनाव हार गई हैं। सपा की सीमा प्रधान तीसरे नंबर पर रही हैं। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के अनस दूसरे स्थान पर रहे हैं। मेरठ में भाजपा ने महापौर सीट जीतकर एक और मिथक तोड़ दिया है।
अभी तक रिकार्ड था कि आज तक मेरठ में उस पार्टी का प्रत्याशी कभी मेयर नहीं बना जिसकी प्रदेश में सरकार रहती है। पिछली बार वर्ष 2017 के नगर निकाय चुनाव में भाजपा की कांता कर्दम बसपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा से हार गई थी। 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार थी। इस बार भी कुछ ऐसे ही कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने इस भ्रांति को तोड़ दिया है। भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने महापौर सीट पर चुनाव जीत लिया है।