https://youtu.be/e60i7I8KhjU
Meerut update । कैंसर केस में हो रही वृद्धि को देखते हुए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज नई दिल्ली ने बुधवार को अवेयरनेस सेशन आयोजित किया गया। जिसमें कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी देने के साथ ही इस मौके पर मेरठ में कैंसर ओपीडी सेवा भी लॉन्च की गई। हर महीने के पहले व तीसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ये ओपीडी सेवा चलेगी. इस ओपीडी के शुरू होने से मेरठ व आसपास के लोगों का कैंसर इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना बचेगा, इससे उनका टाइम तो सेव होगा ही, साथ ही पैसे की भी बचत होगी।
मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन लीखा की मौजूदगी में इस ओपीडी सेवा को लॉन्च किया गया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को बताया कि कैंसर का समय पर डायग्नोज होना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है, जिससे इस तरह के कैंसर का जल्द पता लग जाने से अच्छे रिजल्ट आ सकते हैं। इसलिए यह बताना अनिवार्य है कि रोग के बारे में जागरूकता काफी अहम है। हाल ही में एडवांस रोबोटिक सर्जरी ने कैंसर के इलाज को काफी मजबूती दी है। 3-डी इमेज प्रदान करने वाला रोबोट-समर्थित कंसोल सर्जन को बंद संकीर्ण स्थानों में काम करने में मदद करता है जहां लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना भी मुश्किल हो सकता है। इससे रिकंस्ट्रक्शन में भी मदद मिलती है. मेरठ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता के कारण इस ओपीडी के शुरू होने से स्थानीय निवासियों को प्राथमिक परामर्श और विशेषज्ञ राय के लिए कम यात्रा के मामले में लाभ होगा। उन्होंने बताया देश पर बढ़ रहे कैंसर के लोड के चलते ये जरूरी है कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। क्योंकि कैंसर के मामले में देरी होने से मरीज के हालात बिगड़ जाते हैं और समय पर इलाज न मिलने से अनहोनी का खतरा रहता है।