Meerut, 17 मई 2023। नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज एवं स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में बुधवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक वृहद जन-जागरूकता व जाँच/उपचार शिविर का आयोजन पीएल शर्मा, जिला चिकित्सालय व जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर किया गया। जिला चिकित्सालय में शिविर का उद्घाटन सुपरिटेंडेंट इन चीफ (एसआईसी) डा. ईश्वरी देवी बत्रा ने किया।
डा. ईश्वरी देवी बत्रा ने बताया- जांच शिविर में आने वाले सभी जन-मानस की डायबिटीज, हाइपरटेंशन की जांच कर, उन्हें हाइपरटेंशन रोग से संबंधित आवश्यक जानकारी व जोखिम कारक जैसे – तंबाकू प्रयोग, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, मोटापा, अनुचित आहार, शारीरिक निष्क्रियता से संबंधित जानकारी भी विस्तृत रूप में प्रदान की गयी । शिविर में कुल 136 व्यक्तियों (62 पुरुष व 74 महिला) की डायबिटीज, व हाइपरटेंशन की जांच की गयी, साथ ही विशेषकर उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के कारण शारीरिक विकलांगता वाले रोगियों की लिस्ट तैयार कर उन्हें आवश्यक फिजियोथेरेपी की सेवाएं भी प्रदान की गईं। इसमें से 37 लोगों (आठ पुरुष व 29 महिलाओं) में उच्च रक्तचाप की शिकायत एवं 17 पुरुष व 26 महिलाएं डायबिटीज की रोगी निकलीं। उन्हें उपचार के लिए नियमित तौर पर जांच कराने एवं जीवन शैली में बदलाव करने को समझाया गया। शिविर के आयोजन में डा कौशलेन्द्र, मोहित भारद्वाज, अभिषेक वालिया व अन्य एनसीडी स्टाफ आदि का सहयोग रहा ।
योग करो निरोग रहो के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।।
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) पुलिस लाइन पर भारतीय स्वास्थ्य चिंतन (आरोग्य भारती) के तत्वावधान में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बताया गया कि जीवनचर्या स्वस्थ जीवन शैली और योग के माध्यम से विभिन्न रोगों को दूर किया जा सकता है। शिविर में 39 लोग उपस्थित रहे।